Ad

Tag: indira gandhi International air port

आज उडी इंडिगो एयर लाइन्स के यात्री जहाज़ में बम की अफवाह

आज उडी इंडिगो एयर लाइन्स के यात्री जहाज़ में बम की अफवाह

आज उडी इंडिगो एयर लाइन्स के यात्री जहाज़ में बम की अफवाह

[नई दिल्ली] इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई[ I G I ]अड्डे पर तैनात सुरक्षाकर्मी मंगलवार को इंडिगो[INDIGO] एयरलाइन की एक उड़ान में बम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद परेशान हुए। बाद में सूचना हालांकि झूठी साबित हुई। [HOAX CALL]
बताया जा रहा है कि आज २६ फरवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजे बम रखे होने का कॉल आया। फोन करने वाले ने सुरक्षा अधिकारियों को बताया कि दिल्ली-पटना इंडिगो विमान में बम है। विमान की तलाशी लेने के बाद सूचना झूठी पाई गई। बम की झूठी सूचना देने के बाद फोन करने वाले का मोबाइल फोन काफी देर तक बंद पाया गया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बाद में काल करने वाले का पता लगा लिया गया है|एक सैनिक अधिकारी के पति ने फ्लाईट के लिए लेट हो चुकी अपनी पत्नी के लिए जहाज़ को रोकने के लिए यह काल की थी |गौरतलब है कि बीते दिन राजधानी में तीन लावारिस बैग मिलने से अफरातफरी मची थी और आज यात्री जहाज़ में बम की अफवाह से हडकंप मचा रहा|

इंदिरा गांधी इंटरनॅशनल एयर पोर्ट पर चार प्लेन आपस में टकराने से बचे

विश्व में सबसे महंगे इंदिरा गाँधी इंटर्नेशनल एयर पोर्ट पर सोमवार को चार प्लेन आपस में टकराने से बचे| अंतिम समय पर एयर ट्राफिक कंट्रोल द्वारा अलर्ट जारी करने से यह बचाव सम्भव हुआ| डी जी सी ऐ ने इसे मामूली घटना बताते हुए इन्क्वायरी सेट अप करने से अपना पल्ला झाड लिया है|

इंदिरा गांधी इंटरनॅशनल एयर पोर्ट


बताया जा रहा है की एक छोटे प्लेन[ऐ आर एयर वेज ] के पायलेट द्वारा सांय सात बजे ऐ टी सी की सूचना नहीं पड़ पाने के कारण यह हुआ| इस समय जेट एयर वेज के दो प्लेन भी उसी दिशा में आने लगे| इस पर एक प्लेन को उड़ने से रोका गया जबकि दुसरे को वहां से हटाया गया|