Ad

Tag: I G I

इंदिरा गाँधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह

इंदिरा गाँधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट[आई जी आई]से करोडो की नशीली[ प्रतिबंधित] ड्रग्स और लाखों रुपयों का सोना पकड़ा गया है| पार्टियों में उत्तेजना बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाई जा रही इस ड्रग [pseudoephedrine/cocaine]स्मगलिंग के आरोप मेंदिल्ली पोलिस और सी आई एस ऍफ़ द्वारा दो स्मगलरों को गिरफ्तार भी किया गया हैलेकिन सोने से जुड़े किसी व्यक्ति के व्हेयर एबाउट्स की जानकारी नहीं है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिजोरम[लुन्ग्लई] के दो शहरियों द्वारा ११५ किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स को म्यांमार ले जाने वाले थे|बताया जा रहा है कि आई जी आई एअरपोर्ट से प्राईवेट एयर लाइन्स स्पाइस जेट के प्लेन से गुवाहाटी ड्रग्स ले जी जाने वाली थे वहां से म्यांमार भेजी जानी थी|इसके अलावा इसी एअरपोर्ट के एक टायलेट से सफाई कर्मी[हाऊस कीपर]को एक अनक्लेम्ड पैकेट मिला जिसमे ७oo ग्राम के वजन वाले सोने के बिस्कुट मिले हैं|इसके मालिक के विषय में कोई जानकारी नहीं है|इस पैकेट को सी आई एस ऍफ़ के अधिकारियों द्वारा खुलवाया गया|
अति सुरक्षित और विश्व प्रसिद्द कहे जाने वाले आई जी आई एयर पोर्ट की ये दोनों घटनाएँ चौंकाने वाली है|
[१]बताया जा रहा है कि ड्रग्स स्मगलिंग के लिए स्मगलरों द्वारा प्राईवेट एयर लाइन्स का,[विशेष कर नार्थ ईस्ट ] इस्तेमाल किया जा रहा है| इस केस में स्पाईस जेट का नाम आया है तो इससे पूर्व सीमा पर तस्करी के लिए इंडिगो एयर लाइन्स के एक अधिकारी का नाम आ चुका है|इंडिगो एयर लाइन्स के केस में की गई कार्यवाही को अभी उजागर नहीं किया गया है| इसी बीच अब ये दूसरा केस सामने आ गया है|यह अपने आप में चिंता का विषय है|और डी जी सी ऐ की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है|

 इंदिरा गाँधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह

इंदिरा गाँधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह


[२] जगह जगह सुरक्षा कि द्रष्टि से कैमरे लगे है |सुरक्षा कर्मी है, इसके बावजूद सोने के बिस्कुट के पैकेट को टायलेट में छोड़ कर जाने वाले का कोई ट्रेस नहीं है|
आतंक वादियों की लगातार धमकियों के चलते सुरक्षा को मजबूत करने के आये दिन दावे किये जा रहे हैं मगर एयर लाइन्स के दुरूपयोग और अंजान पैकेट को टायलेट में छोडने से असामाजिक तत्वों के हौंसले साफ़ दिखाई दे रहे हैं|इनके प्रति इस प्रकार की लापरवाही जांच का विषय होने चाहिए |

अब एयर इंडिया के पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने के आरोप लगे :Air India Pilots Are Causing Negative Publicity

 अब एयर इंडिया के पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने के आरोप लगे :Air India Pilots Are Causing Negative Publicity

अब एयर इंडिया के पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने के आरोप लगे :Air India Pilots Are Causing Negative Publicity

एयर इंडिया के पायलेट्स आज कल लाईम लाईट में आ रहे हैं लेकिन अब ये नकारात्मक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध हो रहे हैं|पायलेट के रैप सॉंग का मसला अभी ठंडा पड़ा नहीं की अब एक और पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने और अनाधिकृत यात्री को एयर होस्टेस की सीट पर यात्रा का सम्मान देने के आरोप लगे हैं|
एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने पायलट के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है। इस आरोप में पायलट को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है|नतीजतन आरोपी पायलट को ग्राउंड ड्यूटी करनी पड़ रही है|
एयर इंडिया की फ्लाइट २ मार्च को दिल्ली से कोलकाता जा रही थी। फ्लाइट में सीटें फुल थी फ्लाइट के टेक ऑफ होने से ठीक पहले एक एयर होस्टेस ने देखा कि उसकी सीट पर कोई पैसेंजर बैठा है। एयर होस्टेस ने उस पैसेंजर से सीट खाली करने को कहा इस पर उसने अपना परिचय कस्टम आफिसर के रूप में देकर कहा कि उसे इस सीट पर फ्लाइट के पायलट ने बैठाया है।
एयर होस्टेस तुरंत कॉकपिट में गई और पायलट से कहा सुनी हुई इसी बीच कहा जा रहा है कि प्रोवोकेशन से दोनों के बीच असामाजिक डायलाग्स का आदान प्रदान भी हुआ |
रात को दिल्ली आने पर एयर होस्टेस ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को अपनी शिकायत दी।

आज उडी इंडिगो एयर लाइन्स के यात्री जहाज़ में बम की अफवाह

आज उडी इंडिगो एयर लाइन्स के यात्री जहाज़ में बम की अफवाह

आज उडी इंडिगो एयर लाइन्स के यात्री जहाज़ में बम की अफवाह

[नई दिल्ली] इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई[ I G I ]अड्डे पर तैनात सुरक्षाकर्मी मंगलवार को इंडिगो[INDIGO] एयरलाइन की एक उड़ान में बम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद परेशान हुए। बाद में सूचना हालांकि झूठी साबित हुई। [HOAX CALL]
बताया जा रहा है कि आज २६ फरवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजे बम रखे होने का कॉल आया। फोन करने वाले ने सुरक्षा अधिकारियों को बताया कि दिल्ली-पटना इंडिगो विमान में बम है। विमान की तलाशी लेने के बाद सूचना झूठी पाई गई। बम की झूठी सूचना देने के बाद फोन करने वाले का मोबाइल फोन काफी देर तक बंद पाया गया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बाद में काल करने वाले का पता लगा लिया गया है|एक सैनिक अधिकारी के पति ने फ्लाईट के लिए लेट हो चुकी अपनी पत्नी के लिए जहाज़ को रोकने के लिए यह काल की थी |गौरतलब है कि बीते दिन राजधानी में तीन लावारिस बैग मिलने से अफरातफरी मची थी और आज यात्री जहाज़ में बम की अफवाह से हडकंप मचा रहा|