Ad

Tag: :Air India Pilots

संसद,पी एम् के आदेश दबा कर , कोर्ट की अवमानना करके एयर इंडिया के पायलट्स के वेतन रोके

१५ वी लोक सभा और सत्ता रुड यूं पी ऐ की सरकार के कार्यकाल के केवल ११ माह शेष रह गए हैं लेकिन अन्य समस्यायों के साथ ही नेशनल कैरियर एयर इंडिया के पायलट्स के वेतन +भत्तों की समस्या भी लटकी हुई है| संसद में चिंता प्रकट की गई +अदालतों ने आदेश पारित किये +मंत्रालय ने आश्वासन दिए लेकिन पायलट्स के वेतन और भत्तों के एरियर का भुगतान नहीं किया गया है| उत्पीडन भी हो रहा है|यात्री विमान को उड़ाने के लिए पायलट्स को तनाव मुक्त रहना और रखना बेहद जरुरे होता है लेकिन दुर्भाग्य से एयर इंडिया में इसका ठीक उल्टा हो रहा है|
देश को चलाने के लिए स्वीकृत स्थम्भों में [१] मुख्यत संसद ने अपनी चिंता प्रकट की और प्रधान मंत्री डा मन मोहन सिंह ने ड्यूज को जल्द क्लीयर करने का आश्वासन दिया है[२]कोर्ट ने अपना आदेश सुना दिया है| मीडिया भी पायलट्स के उत्पीडन की खबरें छापता आ रहा है| इस सबके बावजूद अभी तक सारे असंतुष्ट पायलट्स की न तो नौकरी बहाल की गई है और नाही उनके ड्यूज ही क्लीयर गए हैं| अब कहा जा रहा है कि नवम्बर २०१२ तक भत्तों का मात्र ७५% ही दिया जाएगा और फ्लाईंग अलाउंस पर तलवार लटका दी गई है|खर्चे कम करने के नाम पर ३०% से ४०% तक वेतन में कटौती करने की यौजना को हवा दी जा रही है| इसके लिए पायलट्स को दिए जाने वाले फ्लाईंग अलाउंस को निशाना बनाया जा रहा है| स्ट्राईक की धमकी के पश्चात फ्लाईंग अलाउंस के पेमेंट की घोषणा की गई लेकिन अभी तक एरियर क्लियर नहीं किये गए हैं| पहले तो एयर इंडिया के घाटे की दुहाई दी जाती थी ५००० करोड़ रुपये जुटाने के अपनी प्रॉपर्टी बेचने के लिए १० वर्षीय यौजना बनाई गई|लेकिन गए वित्तीय वर्ष में इसका १०% भी इकट्ठा नहीं किया जा सका|अब ले दे कर पायलट्स के भत्तों पर नज़र रख दी गई है|वर्तमान में एयर इंडिया के बेड़े में लगभग १५०० पायलट्स हैं इनमे से लगभग आधे के पद पर कमांडर हैं| शेष को पायलट्स की श्रेणी में आते हैं|बीते आठ महीने से इनके भत्तों का एरियर रोका गया है| सोर्सेस से प्राप्त इन्फोर्मेशन के अनुसार कमांडर रैंक के एक पायलट के लगभग १५ लाख रुपये तक के एरियर हैं | रैक के हिसाब से को- पायलट्स के इससे कुछ कम हैं| अनेकों कमांडरों के १० से १५ लाख रुपयों का एरियर फंसा हुआ है|
गौरतलब है कि वेतन को कम होने के कारण एयर इंडिया ने अपने पायलट्स को कंपनी के साथ जोड़े रखने के लिए अलाउंस बड़ा रखे हैं|यह लगभग ८०% बनते हैं| इनमे मुख्यतः फ्लाईंग अलाउंस है|अब रेवेन्यु जेनेरेट करने के नाम पर बेक डेट से अलाउंस पर तलवार चलाई जा रही है|इस कर्मचारी विरोधी पालिसी से रुष्ट होकर पायलट्स एयर इंडिया छोडने को मजबूर किये जा रहे हैं| सोर्सेस के अनुसार ५० अनुभवी पायलट्स एयर इंडिया को छोड़ चुके हैं इनमे से केवल २ पायलट्स ही वापिस लाये जा सके हैं|
एक तरफ तो एयर इंडिया पायलट्स की कमी का रोना रोते रहती है किंग फिशर एयर लाइन्स के ग्राउंड पर आ जाने के कारण एयर इंडिया अब घाटे वाले लाल निशान को पीछे छोड़ कर कुछ फायदे में आती दिख रही है| इसके उपरान्त भी अपने अनुभवी पायलट्स को नाराज़ करके कंपनी छोडने को मजबूर किया जा रहा है|अब यहाँ यह कहना भी तर्क संगत ही होगा कि संसद की चिंताऔर पी एम् के आदेशों को फाइलों में दबाने के साथ साथ कोर्ट के आदेशों की अवमानना की जा रही है| यह कहीं न कहीं दाल में कुछ काले की तरफ संकेत जरुर करता है|

अब एयर इंडिया के पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने के आरोप लगे :Air India Pilots Are Causing Negative Publicity

 अब एयर इंडिया के पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने के आरोप लगे :Air India Pilots Are Causing Negative Publicity

अब एयर इंडिया के पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने के आरोप लगे :Air India Pilots Are Causing Negative Publicity

एयर इंडिया के पायलेट्स आज कल लाईम लाईट में आ रहे हैं लेकिन अब ये नकारात्मक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध हो रहे हैं|पायलेट के रैप सॉंग का मसला अभी ठंडा पड़ा नहीं की अब एक और पायलेट पर एयर होस्टेस को छेड़ने और अनाधिकृत यात्री को एयर होस्टेस की सीट पर यात्रा का सम्मान देने के आरोप लगे हैं|
एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने पायलट के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है। इस आरोप में पायलट को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है|नतीजतन आरोपी पायलट को ग्राउंड ड्यूटी करनी पड़ रही है|
एयर इंडिया की फ्लाइट २ मार्च को दिल्ली से कोलकाता जा रही थी। फ्लाइट में सीटें फुल थी फ्लाइट के टेक ऑफ होने से ठीक पहले एक एयर होस्टेस ने देखा कि उसकी सीट पर कोई पैसेंजर बैठा है। एयर होस्टेस ने उस पैसेंजर से सीट खाली करने को कहा इस पर उसने अपना परिचय कस्टम आफिसर के रूप में देकर कहा कि उसे इस सीट पर फ्लाइट के पायलट ने बैठाया है।
एयर होस्टेस तुरंत कॉकपिट में गई और पायलट से कहा सुनी हुई इसी बीच कहा जा रहा है कि प्रोवोकेशन से दोनों के बीच असामाजिक डायलाग्स का आदान प्रदान भी हुआ |
रात को दिल्ली आने पर एयर होस्टेस ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को अपनी शिकायत दी।