Ad

Tag: रेलवे सुरक्षा बल

रेलवे सुरक्षा बल के 16 कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक

(नई दिल्ली)रेलवे सुरक्षा बल के 16 कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक

गणतंत्र, 2023 के अवसर पर माननीय भारत गणराज्य के राष्ट्रपति ने निम्नलिखित रेलवे सुरक्षा बल/रेलवे सुरक्षा विशेष बल कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से अलंकृत करने की घोषणा की है:–

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक

  1. श्री राजा राम, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण मध्य रेलवे

 

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक

  1. श्री पंकज गंगवार, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, पूर्वी तटीय रेलवे
  2. श्री देवराय श्रीनिवास राव, सहायक कमांडेंट/सातवीं वाहिनी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल
  3. श्री जमजेर कुमार, सहायक कमांडेंट/ पंद्रहवीं वाहिनी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल
  4. श्री प्रवीण सिंह, निरीक्षक/ छठी वाहिनी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल
  5. श्री विजय कुमार, निरीक्षक/ छठी वाहिनी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल
  6. श्री एन. श्रीनिवास राव, उप-निरीक्षक/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
  7. श्री विवेक मोहन, उप-निरीक्षक/उत्तर रेलवे
  8. श्री जे. राजेंद्रन, उप-निरीक्षक/दक्षिणी रेलवे
  9. श्री यावर हुसैन, उप निरीक्षक/ पंद्रहवीं वाहिनी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल
  10. श्री दिवाकर शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक/उत्तर पूर्व रेलवे
  11. श्री नीलेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक/पूर्व मध्य रेलवे
  12. श्री साजी ऑगस्टीन, सहायक उप-निरीक्षक/दक्षिणी रेलवे
  13. श्री प्रफुल्ल भालेराव, प्रधान आरक्षक, पश्चिम रेलवे
  14. श्री श्री राम साहू, रसोइया, द्वितीय वाहिनी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल
  15. श्री छबुराव साखराजी ढवले, चालक/मध्य रेलवे

बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले सावधान हो जाएँ:13 स्‍टेशनों पर1000 तक बिना टिकट यात्री पकड़े गये हैं

बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले सावधान हो जाएँ क्योंकि 13 बड़े स्‍टेशनों पर विशेष जांच अभियान में 1000 तक बिना टिकट यात्री पकड़े गये हैं| भारतीय रेलवे अब बिना टिकट रेल यात्रा करने वालों के खिलाफ जांच में तेजी ला रहा है|
बिना टिकट यात्रा नियंत्रित करने के लिए सितंबर 2013 में विभिन्‍न श्रेत्रीय रेलवे द्वारा जांच की श्रृंखला शुरू की गर्इ। पिछले महीने ऐसी जांच लखनऊ+ पटना+ भोपाल+ नागपुर+ विजयवाड़ा+ चेन्‍नई+ हावड़ा+ दिल्‍ली और पुणे जैसे 13 बड़े स्‍टेशनों पर की गई। कुछ बड़े स्‍टेशनों पर जांच के दौरान 500 से 1000 तक बिना टिकट यात्री पकड़े गये। इस तरह की जांच आगे भी जारी रखने का प्रस्‍ताव है।
गौरतलब है कि बड़ी संख्‍या में टिकट की जांच करने वाले व्‍यक्तियों (100 से अधिक) को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों के साथ तैनात किया जाता है। क्षेत्रीय मुख्‍यालयों के वरिष्‍ठ वाणिज्यिक अधिका‍री, डिवीजनल रेलवे प्रबंधक/अतिरिक्‍त डिवीजनल रेलवे प्रबंधक और अन्‍य वरिष्‍ठ डिवीजनल अधिकारी इस तरह की जांच में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर नजर रखते हैं।
क्षेत्रीय रेलवे को टिकट जांच में मजबूती लाने और निकास द्वारों पर सादे कपड़ों में टिकट जांच करने वालों को तैनात करने के निर्देश दिये गये हैं।