Ad

Tag: वैष्णो देवी तेरथ मार्ग में आग

विश्व प्रसिद्द वैष्णो देवी श्राईन मार्ग पर आग से दर्ज़नों दुकाने राख: अस्थाई रूप से प्रभावित यात्रा पुनः शुरू

VAISHNO DEVI SHRINE Charan paduka

.कटड़ा वैष्णो देवी मार्ग पर रात आग लग गई जिस की वजह से करीब एक दर्जन दुकानें जल गईं| गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ|
आग को देखते हुए रात में यात्रा भी रोक दी गई थी| आज सुबह पांच बजे के करीब आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया और यात्रा पहले की तरह शुरू हो गई|
विश्व प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां वैष्णो देवी मार्ग पर चरणपादुका में स्थित इस मार्केट में लगी आग से कई दुकानें राख हो गई। यात्रा अस्थाई रूप से रोके जाने पर कटड़ा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जमा हो गई। लोग देर रात तक ठण्ड के मौसम में ठहरने के लिए होटलों के कमरे तलाशते रहे। आग बुझाने के लिए प्रशासन, श्राइन बोर्ड, अग्निशमन विभाग तथा स्थानीय लोग जुटे रहे| यह बाज़ार ड्राइफ्रूट, माला चूड़ी स्टूडियो वगैरह के लिए विख्यात है और यहा करोड़ों रुपये का व्यापार होता है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि दो साल पहले भी इसी मार्केट में सिलेंडर फटने के कारण भयंकर आग लगी थी।
बताते चलें कि त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित विश्व प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां वैष्णो देवी केदर्शन करने के लिए रोजाना दस से पंद्रह हजार यात्री आते हैं और वर्ष में एक करोड़ तक श्र्धालू आते हैं|बीते साल १.०५ करोड़ लोग आये थे और इस सप्ताहंत तक एक करोड़ का आंकड़ा दर्ज़ किया जा चूका है| अनुमान के अनुसार क्रिसमस और नए साल को देखते हुए दिसंबर 20 के बाद कटड़ा पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो सकती है और यह नया रिकॉर्ड कायम हो सकता है| कहने का अभिप्राय है कि यह शक्ति पीठ ना केवल श्रधालूँ जनों की आस्था से जुडा है वरन आतंकवाद से जूझ रहे जे & के राज्य के लिए यह आय का भी मुख्य स्रौत है ऐसे में यहाँ सुविधाओं और सुरक्षा का अभाव दिखाई दे रहा है यह चिंता का विषय है |इस छेत्र में विशेष व्यवस्था की आवश्यकता से इंकार नहीं किया जा सकता|