Ad

Tag: शिव पाल यादव

अखिलेश यादव ने क्रिकेट में भी आल राउंडर छवि दिखला कर आई ऐ एस लाबी को मित्र बनाया

अखिलेश यादव ने क्रिकेट में भी आल राउंडर छवि दिखला कर आई ऐ एस लाबी को मित्र बनाया

प्रदेश में तैनात आई ऐ एसअधिकारीयों को सुशासन का पाठ पड़ाने के बाद युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों में खेल भावना का भी संचार किया और अपनी बहुआयामी छवि का सराहनीय प्रदर्शन किया | अच्छे ब्यूरोक्रेट्स को प्रोत्साहित करने का आश्वासन भी दिया
२० जनवरी को ५ कालिदास मार्ग के सामने स्थित विशाल लामर्टिनयर मैदान पर सीएम इलेवन और आईएएस अफसरों की टीम के बीच क्रिकेट का २० -२० मुकाबला हुआ। लेकिन अफसरों की टीम कप्तान अखिलेश यादव के बल्ले और गेंद बाजी के आगे टिक नहीं सकी और 11 रन से मुकाबला हार गई।
नेताओं और अफसरों के बीच मैच की नई परंपरा शुरू करने वाले अखिलेश के नेतृत्व में सीएम इलेवन ने मैच तो जीत लिया, सीएम ने आईएएस अफसरों की टीम में अच्छे खिलाड़ी देख कर प्रसन्नता भी व्यक्त की
मुख्यमंत्री ने धुआंधार बल्लेबाजी की और पचास रन बना कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेऔर दस ओवर फेंककर तीन विकेट भी लिए।
अखिलेश की टीम में , राजा भैया,, पवन पांडेय, कमाल अख्तर ,इरफान सोलंकी, नीरज शेखर, राकेश सिंह, रेहान सिद्दीकीजैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल थे। सीएम इलेवन ने 193 रन का स्कोर बनाया।यूपी के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी को पेवेलियन में मुख्य मंत्री ने भेजा और टीम को १८३ पर ही सिमटा दिया|
गौरतलब है कि पिछले दिनों शिव पाल यादव और अखिलेश यादव ने आई ऐ एस अधिकारीयोंकी खिंचाई करके उन्हें प्रशासन का पाठ भी पडाया था |पी सी एस अधिकारियों के साथ आई ऐ एस को भी इधर से उधर किया गया अब खेल भावना का परिचय देकर मिशन २०१४ को आसान बनाने का प्रयास किया |