Ad

Tag: शेयर मार्केट

आज का शेयर बाज़ार कमजोरी का शिकार

आज गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में कमजोरी हावी रही| प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 52.67 अंकों की गिरावट के साथ 18,579.50 पर और निफ्टी 13.95 अंकों की गिरावट के साथ 5,649.50 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27.58 अंकों की तेजी के साथ 18,659.75 पर खुला और 52.67 अंकों या 0.28 फीसदी गिरावट के साथ 18,579.50 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,735.95 के ऊपरी और 18,552.68 के निचले स्तर पर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई.
दिन के शुरुआती बाजारों ने तेजी दिखाई। बाजार बढ़त पर खुले। निफ्टी 5650 के अहम स्तर के ऊपर बना रहा। कैपिटल गुड्स, ऑटो और पावर शेयरों में आई जोरदार तेजी ने भी बाजार में जोश भरा। सेंसेक्स ने 100 अंक की छलांग लगाई और निफ्टी भी 5700 के बेहद करीब पहुंच गया। मिडकैप शेयर करीब 1 फीसदी उछले।
मगर, दोपहर 1 बजे के बाद बाजार पर बिकवाली हावी होती नजर आई। 2जी घोटाले से जुड़े एक मामले में प्रकृतिक संसाधनों की नीलामी के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बी बाजार पर साफ असर दिखा। फैसले से पहले बाजार में थोड़ी घबराहट नजर आ रही थी, मगर फैसले के बाद बाजार थोड़ा संभलता दिखा।

बाज़ार में रौनक नहीं लौटी

आज बुधवार को सुबह के शुरुआती बाजार में करीब 0.1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।।बाजार में बिकवाली जारी है | बाजार में 0.5 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। सुबह 10:30 बजे, सेंसेक्स 87 अंक गिरकर 18607 और निफ्टी 22 अंक गिरकर 5652 के स्तर पर था ।

Shares Of Spice jet Ready To Take-of

आज सुबह 11:40 बजे, सेंसेक्स 44 अंक गिरकर 18650 और निफ्टी 9 अंक गिरकर 5665 के स्तर पर हैं।
स्पाइसजेट के शेयरों में करीब 6.5 फीसदी का उछाल आया है। मैक्स इंडिया का शेयर 1.25 फीसदी मजबूत हैं।

सेंसेक्स आज ०.११% लेकर बंद हुआ

देश के शेयर बाजारों में आज मंगलवार को उतार चडाव जारी रहा। सेंसेक्स 21.07 अंकों की बढ़त के साथ 18694.41 पर और निफ्टी 4.30 अंकों की बढ़त के साथ 5673.90 पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34.67 अंकों की बढ़त के साथ 18708.01 पर खुला और 21.07 अंकों यानी 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18694.41 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 18790.01 के ऊपरी एवं 18636.16 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 5.30 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 5674.90 पर खुला और 4.30 अंकों की बढ़त के साथ 5673.90 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 5702.70 के उच्चतम एवं 5652.45 के निचले स्तर को भी छुआ।

Indian Share Market Climbing Cautiously