Ad

Tag: संगीत के सूफियाना रंग

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में पुरातन छात्र सम्मलेन में संगीत के सूफियाना रंग छाए

गढ़ रोड स्थित राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में शनिवार ९ फरवरी को पुराने छात्रों ने सम्मलेन का आयोजन किया जिसमे छात्रों ने अपने पुराने साथियों के साथ पुराने मस्ती भरे लम्हों को सांझा किया| विवाहित छात्र परिवार सहित आये और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए | सत्य प्रकाशः मिश्र दवारा गाये गये सूफी गीत बेहद पसंद किये गए |उनके सूफियाना कलाम में आज के आयोजन की खुशबू भी फ़ैली बानगी देखिये “

जॊ बात दवा से बन ना सकी वो बात दुआ से बनती है जब यार मुशिद मिलता है तो बात खुदा से होती हे”

1. तुम्हारे सहर का मौषम बार सुहाना लगे मे भी एक शाम चुरा लू अगर बुरा ना लगे
2 तू माने या ना माने दिलदार आसा ते तन्नु रब मान्या