Ad

Tag: संत तुलसी साहिब हाथरस वाले प्रस्तुति राकेश खुराना

असली ५ रत्न वोह हैं जो हमें हमारे मानव जीवन की वास्तविक मंजिल की तरफ ले जाते हैं

तुलसी या संसार में पांच रत्न हैं सार
साध संगत , सतगुरु शरण , दया , दीन , उपकार ।

Rakesh Khurana

भाव: संत तुलसी साहिब कहते हैं यूँ तो इस संसार में बड़े रत्न हैं , परन्तु वो रत्न जो हमें हमारे मानव जीवन की मंजिल की तरफ ले जाते हैं – वो केवल पांच हैं । पहला रत्न है – किसी साधु अर्थात किसी प्रभु रूप हस्ती की संगत। पहला रत्न जो मरने के बाद भी हमारे साथ जाता है , वो हमारा सतगुरु है ।दूसरा रत्न सतगुरु की शरण है । तीसरा रत्न सब पर दया करना है ।चौथा रत्न हमारी दीनता , हमारी विनम्रता है और पांचवा रत्न सब पर उपकार करना है । संत तुलसी साहिब कहते हैं ये पांच रत्न ऐसे हैं जो इस संसार में भी हमारा साथ देते हैं और उसके बाद भी हमारा साथ देते हैं । यदि हम किसी प्रभु रूप हस्ती के चरणों में बैठकर इन रत्नों को हासिल कर लें तो हमारी जिंदगी का जो ध्येय है – अपने आप को जानना और प्रभु को पाना – वो पूरा हो जायेगा । हमारी ये जिंदगी संवर सकती है और अगली जिंदगी भी ।
संत तुलसी साहिब हाथरस वाले
प्रस्तुति राकेश खुराना