Ad

Tag: सब एरिया कमांडर जी ओ सी मेजर जनरल वी के यादव

काश्मीर से भ्रमण पर आई छात्राओं का मेरठ में गर्मजोशी से हुआ इस्तकबाल

Brother P K Joseph Welcoming Students From Kashmir

अमन का सन्देश ले कर सद्भावना के मिशन पर पहुंची कश्मीर की छात्राओं का मेरठ में खुले दिल से इस्तकबाल किया गया|३९ आर आर रोमियो फ़ोर्स की २२-२३ कैडेट्स ने छावनी स्थित सैंटमेरी एकेडमी का भ्रमण किया|इस अवसर पर एकादमी के प्रधानाचार्य ब्रदर पी के जोसेफ ने पुंज के चार स्कूलों से आये इन मेहमानों का सबसे परिचय करवाया और मेरठ के एतिहासिक स्थलों की जानकारी दी|इससे पूर्व सब एरिया मुख्यालय में मेजर जनरल व् क यादव[जी ओ सी] और उनकी पत्नी श्री मति पूनम यादव ने इनका खैरमकदम किया |
मेजर अमित अंकित सिंह,मान,लेफ्टी भावना, केप्टन शिखा आदि भी साथ थे|

यूं पी की टीम सर्द मौसम से संकट में आई

कर्नाटका ने टास जीत कर होस्ट टीम यूं पी को पहले बल्ले बाज़ी का अवसर दिया |सर्द मौसम के मध्य नज़र यह फैसला रंग लाया और यूं पी के चार बल्ले बाज़ भोजनावकाश तक पेवेलियन लौट गए|२९ ओवरों में मात्र ९० रन के योगदान पर मोहम्मद कैफ और आरिफ आलम संभल कर खेल रहे थे| अली मुर्तजा +|मुकुल डागर +सुरेश रैना[कप्तान] +परविन्द्र सिंह[घरेलू पिच ] सभी सस्ते में आउट हो गए|
रणजी क्रिकेट मैच मेरठ में रणजी क्रिकेट मैच का आज भामाशाह स्टेडियम में विधिवत उद्घाटन किया गया |मुख्य अथिति सब एरिया कमांडर जी ओ सी मेजर जनरल वी के यादव ने कर्नाटका और यूं पी की टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया|इस अवसर पर डी सी ऐ सचिव युद्धवीर सिंह+कोच अतहर अलीसेठ दया नन्द गुप्ता+अरविन्द नाथ सेठ आदि उपस्थित थे|समारोह का संचालन रेडियो आई आई एम् टी के उपनिदेशक विवेक कुमार ने किया|

यूं पी की टीम सर्द मौसम से संकट में आई