Ad

Tag: समाज वादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रावल

क्रिकेट खेलने के लिए राज्यसभा से छुट्टी क्या मांगी सचिन के साथ रेखा का भी मज़ाक बन गया

राज्य सभा से अधिकाँश एब्सेंट रहने के कारण मनोनित सदस्य क्रिकेटर और अभिनेत्री रेखा का सदन में मज़ाक उड़ाया गया| हुआ यूं कि सचिन तेंडुलकर ने इक्कीस फरवरी से सात मार्च तक राज्यसभा से छुट्टी मांगी । उपसभापति पीजे कुरियन ने १५ मार्च शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि श्री तेंडुलकर ने सदन से १६ दिन एब्सेंट रहने की अनुमति मांगी है। इसके लिए मौजूदा भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट सीरीज में भाग लेने की मजबूरी बताई गई| इस पर सपा के नरेश अग्रवाल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इन दोनों मनोनित सदस्यों को हमेशा के लिए छुट्टी क्यूं नहीं दे दी जाए | ये दोनों सचिन और रेखा तो सदन में आते ही नहीं|

 क्रिकेट खेलने के लिए राज्यसभा से छुट्टी क्या मांगी सचिन के साथ रेखा का भी मज़ाक बन गया

क्रिकेट खेलने के लिए राज्यसभा से छुट्टी क्या मांगी सचिन के साथ रेखा का भी मज़ाक बन गया


सचिन और अभिनेत्री रेखा उच्च सदन में मनोनीत होने के बाद सदन में बहुत कम आए हैं। श्री अग्रवाल की इस टिप्पणी पर अधिकतर सदस्य हंस पड़े।
गौरतलब है कि इन दोनों सदस्यों के मनोनयन के समय भी विरोद्ध हुआ था इसके बावजूद इनकी हाजरी केवल कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के लिए ही दर्ज़ की गई है|सम्भवत इसीलिए अज कल कांग्रेस से सेपरेशन पर चल रही समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश अग्रवाल ने उपरोक्त व्यंगात्मक कमेन्ट किया |