Ad

Tag: सीएमएस सिक्योरिटी कंपनी

एटीएम वैन से कैश लूटने का दिनदहाड़े असफल प्रयास ;गार्ड की गोली मार कर हत्या: चौकी इंचार्ज निलंबित:ऐ एस पी हटाया

Crime Is On High In MEERUT U P I N D I A

मेरठ के मवाना रोड पर तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े सीएमएस सिक्योरिटी कंपनी के एक गार्ड को गोली मार कर एटीएम वैन से कैश लूटने का असफल प्रयास किया। दूसरे गार्ड ने हवाई फायरिंग की लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश को दबोच लेने का दावा किया है | वैन में 14 लाख रुपये बताये जा रहे हैं | मारे गए गार्ड के उद्वेलित परिजनों ने देर से सूचना दिए जाने पर अस्पताल में सीएमएस कंपनी के ब्रांच मैनेजर व कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। लापरवाही पर गंगानगर चौकी इंचार्ज रण सिंह [निलंबित] और एएसपी सदर देहात राहुल चौधरी को हटा दिया गया है।
मंगलवार१५ जनवरी की दोपहर करीब एक बजे सीएमएस कंपनी की वैन मवाना रोड स्थित शहीद तलवार पेट्रोल पंप के सामने केनरा बैंक में कैश डालने गई थी। वैन की अगली सीट से गार्ड अजय पुत्र प्रीतम सिंह निवासी साधारणपुर वैन से उतरा वहां पहले से मौजूद दो बदमाशों ने अजय को तमंचे से गोली मार दी। इससे वहां भगदड़ मच गई। वैन में सवार दूसरे गार्ड राजेश पुत्र झब्बू सिंह निवासी हरदोई ने रायफल से तीन फायर किए लेकिन बदमाश बिना लूटपाट किए ही हवाई फायरिंग करते हुए मामेपुर सिखेड़ा मार्ग की तरफ पैदल भाग गए, तीसरा बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया। अजय को सुशीला जसवंत राय अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसएसपी के. सत्यनारायण अस्पताल पहुंचे और कंपनी के कर्मचारियों से जानकारी करने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस व एसओजी ने मामेपुर सिखेड़ा मार्ग पर घेराबंदी कर एक बदमाश दीपक सैनी पुत्र राजेश सैनी निवासी 107 न्यू मीनाक्षी पुरम को गिरफ्तार कर लिया। उसने फरार साथियों के नाम सर्किट उर्फ अमित पुत्र ओम प्रकाश निवासी न्यू मीनाक्षी पुरम व रोहित निवासी लालपार्क बताए। पुलिस ने दोनों के परिजनों को हिरासत में ले लिया है। कैशियर अनिल कुमार ने इंचौली थाने में तीनों बदमाशों के विरुद्ध हत्या व लूट के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी इंचार्ज रण सिंह को निलंबित करने के साथ ही कप्तान द्वारा एएसपी सदर देहात राहुल चौधरी को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है