Ad

Tag: सीमा पर तनाव

रालोद सांसद जयंत चौधरी का अनुरोध ठुकराया: शहीद हेमराज के परिजनों का अनशन जारी

पाकिस्तान के साथ सीमा पर लगातार बढ़ते जा रहे तनाव के प्रति जनप्रतिनिधियों की ढुल मुल निति से जनाक्रोश में लागातर वृद्धि हो रही है ऐसे आक्रोश का प्रदर्शन मथुरा में शहीद के परिवार वालों ने सांसद जयंत चौधरी के समक्ष किया | छेत्र के सांसद ने अनशन पर बेसुध बैठे शहीद हेमराज के परिवार की महिलाओं को दूध पिला कर उनका अनशन तुड़वाने का प्रयास किया तो वहां के पुरुष भड़क गए और उन्होंने अपने प्रतिनिधि को खूब खरी खोटी सुनाई|
शहीद हेमराज का सिर वापस लाने की मांग के साथ मां मीना और पत्नी धर्मवती का अनशन जारीहै । उनकी तबियत बिगड़ने पर चिकित्सकों के एक दल ने गांव में पहुंचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया रविवार को सांसद जयंत चौधरी गांव पहुंचे और अनशन समाप्त करने की अपील करते हुए उनको दूध पिलाया। इसके बाद भी परिवारीजनों ने अनशन तोड़ने से इनकार किया है और उनका कहना है कि मांगे पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा।
गौरतलब है कि गांव शेरनगर खैरार में शहीद हेमराज की आहत मां मीना और पत्नी धर्मवती ने पांच दिन से खाना-पीना छोड़ा हुआ है। अन्न ग्रहण न करने से दोनों की सेहत लगातार गिरती जा रही है।१३ जनवरी को भी धर्मवती तो दिनभर बेहोशी की हालत में रहीं। रालोद के सांसद जयंत केअनुरोध के बावजूद परिवारीजनों ने अनशन समाप्त करने से इनकार कर दिया। शहीद के भाई नरेंद्र का कहना है कि अनशन समाप्त नहीं हुआ है, बेहोशी की हालत में उन्हें (धर्मवती) को कुछ पता नहीं लगा। ऐसे में कोई नेता उन्हें पानी पिलाए या दूध, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारी मांगें पूरी न होने तक अनशन जारी रहेगा।
छेत्र वासियों के अनुसार शहीद हेमराज की अंत्येष्टि में शासन, प्रशासन का कोई प्रतिनिधि मौके पर नही पहुंचा और क्षेत्रीय सांसद व विधायक के भी मौजूद न रहने से ग्रामीणों में पहले से ही आक्रोश हैं प्रदेश की सरकार के युवा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा

शहीद हेमराज के परिजनों का अनशन जारी

आर्थिक पैकेज की घोषणा नही किया जाना भी चर्चा चर्चा का विषय बनी हुई है|