Ad

Tag: सोर परिवार

दीवाली पर प्रदुषण के कारण आसमान में कोई तारा नज़र नहीं आया

आसमान में लाखो तारे एक मगर ढूंडे ना मिला देख के दुनिया की दिवाली दिल मेरा चुपचाप जला !
जी हा नज़ारा कुछ ऐसा ही था जब देश वासी दीवाली मना रहे थे पटाखे छुड़ा रहे थे तो मैरठ के वातावरण का प्रकाश भी पड़ोसी दिल्ली की तरह प्रदूषण के कारण दूषित रहा| लाख ढूढ़ने पर भी आसमान में कोई तारा[ स्टार] नजर नहीं आया दिखा तो तो मात्र सोर परिवार का सबसे बड़ा गृह ब्रहस्पति| . रात 12 बजे कुल 5 तारे दिख रहे थे जबकि सुबह 3 बजे तक 18 दिखने लगे थे|

दीवाली पर प्रदुषण के कारण आसमान में कोई तारा नज़र नहीं आया


अगर परिणाम की बात करे तो रात का प्रकाश प्रदूषण बहुत जायदा था सुबह 3 बजे तक आते आते 1.8 हो गया था पटाखों से निकले वाला धुआ अस्थमा के लोगो को सास लेने में तकलीफ बढ़ाने वाला रहा
यह जानकारी प्रगति विज्ञानं संस्था सचिव दीपक शर्मा ने दी