Ad

Tag: हेम कुंट साहब

हेम कुंट साहब की दुर्गम तीर्थ यात्रा के श्र्धालूओं को बचाने के लिए तत्काल सहायता बेहद जरुरी

उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा ने प्रकृति के विरुद्ध किये जा रहे मानवीय विकास के नाम पर दोहन को धोह डाला है| यहाँ तक कि धार्मिक स्थलों को भी नही बक्शा | केदार नाथ से लेकर हेमकुंड साहब मार्ग पर तबाही की इबारत साफ़ देखी जा सकती है|अब तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार १५० मृत्यु हो चुकी हैं और लगभग ६५ हज़ार लोग फंस गए हैं|भवनों की हानि का अनुमान लगाया जा रहा है| बी जे पी की लोक साभा में नेता श्रीमती सुषमा स्वराज ने सरकार पर ढीली सहायता कार्य का आरोप भी लगाया है|इस सब के बावजूद एयर फाॅर्स |भारतीय सेना +बी आर टी ऍफ़+और अन्य सहायक फोर्सेस जी जान से जुटी हैं|[AidToCivilPower]
चमौली जिले के मारवाड़ी[जोशी मठ] के आगे हेम कुंड साहब मार्ग के पहले पडाव के रूप में जाने जाने वाले गुरुद्वारा गोबिंद घाट भवन भी प्रभावित हुआ है| गुरुद्वारा साहब के बाहरी किनारे बह गए हैं| यहाँ हज़ारों श्र्धालूजन फंसे हुए हैं और सरकारी सहायता की प्रतीक्षा कर रहे हैं| इस कठिन यात्रा से किसी तरह बच कर जोशी मठ पहुँचने वाले तीर्थ यात्रियों का कहना है कि व्यवस्था की सहायता वहां के दुर्गम स्थल तक नहीं पहुँच रही है|इसी कारण वहां भोजन और दवाओं की खेप शीघ्र पहुंचानी बेहद जरुरी है|
श्रोत [१] जी पी सिंह [ <panthparkash@gmail.com> ]
[२]कुलबीर कलसी
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी[ DSGMC ] के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने घोषणा की है कि पीड़ितों की सहायता के लिए एक हेलीकाप्टर +भोजन और दवाएं भेजी जायेंगी

x