Ad

Tag: हैशटैग

अक्षय[राजीवहरिओमभाटिया]ने दो दशकों में दो हज़ार करोड़ की कमाई वाले हैशटैग के लिए धन्यवाद दिया

बॉबी गर्ल डिम्पल कपाडिया + सुपर स्टार [स्वर्गीय]राजेश खन्ना की सुपुत्री स्टार ट्विंकल के पति और चांदनी चौक वासी अक्षय कुमार आज कल सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। इस मीडिया ने सुपर खिलाडी अक्षय को[ राजीव हरि ओम भाटिया] 2000 करोड़ की कमाई वाला टैग लगा कर बालीवुड में सबसे आगे कर दिया है|यह हैशटैग अक्षय के फैन्स ने बनाया और इसके तहत यह जानकारी दी कि अब 100 करोड़ क्लब भूल जाओ, अक्षय कुमार ने अब तक अपनी फिल्मों से 2000 करोड़ रुपए कमा लिए हैं जो कि बॉलिवुड में पहली बार हुआ है।अक्षय कुमार ने भी ट्विटर पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा, ‘अपनी जिंदगी में आप सभी को पाकर मैं धन्य हो गया हूं। खासतौर पर मेरे फैंस क्लब का शुक्रिया जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। आप सभी कि वजह से अक्षय 2000 करोड़ का टैग कामयाब हो सकागौरतलब है कि अक्षय ने एक साल में चार हिट फिल्में दी हैं। यही नहीं, हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्म स्पेशल 26 अब तक 25 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं। अक्षय की फिल्मों ने अब तक कुल 2000 करोड़ की कमाई कर ली है|

जमोस न्यूज डॉट काम परिवार की तरफ से बधाई |

ट्विटर पर ये टॉप ट्रेंड में है अभी तक 2000 करोड़ की कमाई के इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. लेकिन अक्षय ने ट्विटर के जरिए अपने फैंस को शुक्रिया अदा करके अनोपचारिक स्वीकृति दे दी है|
गए. साल 1991 में आई फिल्म ‘सौगंध’ से अक्षय ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी. अक्षय को फिल्म ‘खिलाड़ी’ से असली पहचान मिली.पहले उन्होंने केवल एक्शन और डांस वाली फिल्मों से लोकप्रियता पाई लेकिन उसके बाद सफलता उनके कदम चूमती गई और सभी प्रकार की फिल्मे [जोकर+चांदनी चौक टू चाइना को छोड़ कर ]हिट होती गई|
अक्षय ने सफल फिल्मों की हैट्रिक बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया. ‘नमस्ते लंदन’, ‘हे बेबी’ और ‘भूल भूलैया’ अक्षय कुमार की ये वो तीन फिल्में थी जो 2007 में हिट रहीं|. 2008 में आई ‘सिंह इज किंग’ ने अक्षय को बॉलीवुड का किंग बना दिया. ये फिल्म जबरदस्त हिट रही. इसके बाद से अक्षय की कई फिल्में सुपर हिट भी रहीं तो कई फ्लॉप भी रहीं.
‘हाउसफुल’, ‘हाउसफूल टू’, ‘राउडी राठौड़’, ‘ओ माई गॉड’, ‘खिलाड़ी 786’ जैसी फिल्मों ने अक्षय पर बेशुमार दौलत बरसाई.
पिछले साल आई फिल्म ‘राउडी राठौड़’ तो ब्लॉकबस्टर साबित रही. फिल्म डेढ़ सौ करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच गई. अक्षय की सबसे ताजा फिल्म ‘स्पेशल छब्बीस’ है जो जबरदस्त कमाई कर रही है|
अक्षय की कमाई का मीटर चालू है. अभी तो सिर्फ दो दशकों में 2000 करोड़ का आंकड़ा छुआ है. 2000 करोड़ की कमाई करके अक्षय ने फिर साबित कर दिया है कि वही बॉलीवुड के खिलाड़ियों के खिलाड़ी हैं.|एक वक्त था जब अक्षय मुम्बई में युवाओं के लिए मार्शल आर्ट की शिक्षा के लिए संसथान खोलना चाहते थे मगर उस समय लगाई गई राजनीतिक अडचने अब दूर हो पाएंगी