Ad

Tag: Aligarh News

अलीगढ में सरकारी जमीन पर प्रायवेट सोसाइटी बना कर अधिकारियों द्वारा किया जा रहा सञ्चालन अवैध

[अलीगढ]अलीगढ में सरकारी जमीन पर प्रायवेट सोसाइटी बना कर अधिकारियों द्वारा किया जा रहा सञ्चालन अवैध हैअलीगढ प्रशासन की अनियमितताओं के खिलाफ आरटीआई एक्टिविस्ट ग्रुप ने मोर्चा खोला|लोकायुक्त को शिकायत भेजी |आरटीआई एक्टिविस्ट ग्रुप द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता मे बिमल खेमानी+विक्रम सिंह+विनोद वाष्णेय+उमेश श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि अलीगढ में बेशकीमती सरकारी जमीन पर प्रायवेट सोसाइटी[१९९८] बना कर उसका सञ्चालन अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है| बिमल खेमानी ने बताया कि अलीगढ प्रशासन द्वारा इस जमीन पर राजकीय कृषि एवं रोजगार नुमाइश के नाम पर अनेक टैक्सो से छूट लेकर प्रतिवर्ष चार करोड़ रुपयों तक की उगाही की जाती है जिसका कोई हिसाब नहीं दिया जाता |उन्होंने अधिकारियों के कोड ऑफ़ कंडक्ट का हवाला देते हुए डीएम की सोसाइटी के अध्यक्ष पद पर न्युक्ति पर सवाल उठाये | श्री खेमानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आरटीआई के संरक्षक सूचना आयुक्त ही आरटीआई के हत्यारे बन गए हैं l सूचना आयुक्तों के कुकृत्यों से उत्तर प्रदेश के आरटीआई प्रयोगकर्ता जो मानवाधिकार पक्षकार भी हैं, के मानवाधिकारों का तो हनन हो ही रहा है साथ ही साथ इन आरटीआई प्रयोगकर्ताओं और मानवाधिकार पक्षकारों को संविधान द्वारा प्रदत्त सूचना के अधिकार से वंचित रखने का असंवैधानिक कार्य भी एक साजिश के तहत किया जा रहा है और भाई-भतीजावादी कार्य- संस्कृति में लिप्त सरकार इन संवेदनशील मामलों में आँख-कान मूंदे बैठी है l

छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी के पक्षधर महाविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध छात्रों ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया

[अलीगढ़]छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी के पक्षधर महाविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध छात्रों ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया |
टीकाराम कन्या महाविद्यालय के छात्रा से छेड़ छाड़ के आरोपी सहायक लेखाकार एलबी गुप्ता के निलंबन की घोषणा करने के बावजूद कालेज प्रशासन द्वारा आरोपी श्री गुप्ता का पक्ष लिया जा रहा है| समस्या निवारण समिति ने ये आरोप लगाते हुए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक से आरोपी के निलंबन की पुष्ठी और जांच की मांग की |संयोजक प्रवीर सक्सेना ने कहा के इस कदम से दुष्कर्मियों को सबक मिलेगा|

अलीगढ छात्र नेता मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देने जाते हुए

अलीगढ छात्र नेता मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देने जाते हुए


.इससे पूर्व २-९-१३ को समस्या निवारण समिति+ट्रैप ग्रुप + छात्र रालोद ने प्राचार्या अनुराधा वत्स को भी घेर कर आरोपी बाबू के निलंबन का आश्वासन लिया था|
कॉलेज प्रशासन पर आरोपी बाबू का पक्ष लेने का आरोप लगाया गया है,
समस्या निवारण समिति द्वारा जल्द ही अलीगढ जिलाधिकारी से मिलकर प्रत्येक कालेज में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कन्या महाविद्यालयों में महिला स्टाफ की नियुक्ति के सम्बन्ध में भी मांग पर जोर दिया जायेगा।
गौरतलब है के टीकाराम कन्या महाविद्यालय के सहायक लेखाकार एलबी गुप्ता पर छात्रा से अपने ही घर में छेड़छाड़ करने का आरोप है |प्रदर्शन के दौरान एक शिक्षिका ने छात्राओं से जब कहा कि यह सब तुम्हारे साथ तो नहीं हुआ, तुम क्यों इतना शोर मचा रहे हो। इस पर स्थिति ज्यादा बिगड़ गई| शिक्षिका के माफी मांगने पर स्थिति संभली|
इस दौरान सीओ और इंस्पेक्टर से भी छात्र-छात्राओं की तीखी नोकझोंक हुई। इस मौके पर एनएसयूआई नेता अजय शर्मा+ कांग्रेस नेता संजय शर्मा+रालोद छात्र नेता जियाउर्रहमान+ अमित गोस्वामी+ विवेक कश्यप+ चंद्रकिशोर+ पंकज अग्रवाल+केके शर्मा,+ विकास चेतन+ सागर सिंह तोमर+ सोनू कुमार+ विनय कनौतिया+ देवेंद्र सूर्यवंशी+ प्रशांत गौतम+ प्रशांत तोमर+, टीना शेखावत+ रोहित कपूर आदि उपस्थित थे|