Ad

Tag: alternative arrangement in Medical College

मेडिकल कालेज में नर्सों की हड़ताल से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू :डा.विनय अग्रवाल

मेडिकल कालेज में नर्सों की हड़ताल से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू :डा.विनय अग्रवाल

मेडिकल कालेज में नर्सों की हड़ताल से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू :डा.विनय अग्रवाल

[मेरठ]मेडिकल कालेज में होली के दिन से चल रहे नर्सों के असंतोष और अब हड़ताल के कारण मरीज और तीमारदारों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| स्थानीय प्रशासनिक इन्क्व्यारी पर उच्च अधिकारियों की मोहर लगने की बेशक अभी प्रतीक्षा की जा रही है लेकिन इसी बीच वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाने लगी है| मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा विनय अग्रवाल ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में फ़िलहाल १० इन्टरन को लगा दिया गया है इसके साथ ही स्थानीय अस्पतालों से भी नर्सों की मांग की गई है| नर्सों की हड़ताल के समाधान के विषय में सावधानी से बोलते हुए डा.. अग्रवाल ने कहा कि नर्सों द्वारा मांग की गई है कि आरोपी कर्मचारी [ त्यागी] के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के बगैर हड़ताल समाप्त नहीं होगी|यहाँ के प्रशासन ने इन्क्व्यारी पूरी करके उच्च अधिकारियों के भेज दी गई है|इस विषय में आगे की कार्यवाही उच्च अधिकारियों से आदेश प्राप्त होने पर ही की जा सकेगी|डा अग्रवाल के अनुसार स्थानीय प्रशासन को तथ्यों से अवगत करा दिया गया है |मरीजों को हो रहे परेशानी से उन्हें भी चिंता है|मरीजों की सहूलियत के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अस्थाई इन्टरन लगाये जा रहे हैं और इमरजेंसी वार्ड में इनकी तैनाती शुरू भी कर दी गई है|