Ad

Tag: AmericanNews

सामान्य अपराधी संगीता रिचर्ड के भगोड़े पति को शरण देकर अमेरिका ने कोई गलती तो नहीं कर दी

अभी तक अमेरिका में राजनयिक शरण देने का चलन था लेकिन अब लगता है कि उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागडे [Devyani Khobragade]की सहायिका [maid] संगीता रिचर्ड के षड्यंत्र में फंस कर उनके [ भारत में] भगोड़े पति [फिलिप रिचर्ड]को वीजा दे दिया और सामान्य अपराधियों को अपने यहाँ शरण देने की गलती कर दी है |
अब भारतीय संसद+सोशल मीडिया से होते हुए सडकों तक अमेरिका के विरोध में स्वर उठने लग गए हैं |
भारत ने आज कहा कि न्यूयार्क में तैनात उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागडे को किसी साजिश में फंसाया गया है। उन्हें पिछले सप्ताह अपनी सहायिका के उत्पीड़न के आरोप में एक तरफ़ कार्यवाही करते हुए देवयानी को अपमान जनक रूप से गिरफ्तार कर हथकडी लगायी गयी और अपराधियों के साथ हवालात में बंद कर दिया गया था |भारत ने इसे ‘बर्बर’ कार्रवाई बताते हुए अमेरिकी राजनयिकों एवं उनके परिवार के लोगों के विशेषाधिकार छीनने उनके सभी हवाईअड्डा पास वापस लेने तथा अमेरिकी दूतावास के लिए आयात मंजूरी रोकने सहित कई सख्त कदम उठाए है । इसके लिए मुख्य षड्यंत्र कारी बताये जा रहे प्रीत बरारा [ USProsecutorPreetBarara ]ने उलटे भारतीय न्यायलय व्यवस्था की ही आलोचना कर दी है
कम बोलने वाले और अमेरिका से अच्छे सम्बन्धों के पक्षधर रहे भारतीय प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने भी अमेरिका में हुई इस कार्यवाही को शोचनीय /दयनीय बताया है |देवयानी के समर्थन में कोलकत्ता+हैदराबाद +मेरठ+आदि में भी प्रदर्शन हुए और अमेरिकन प्रेसिडेंट बराक ओबामा के पुतले फूंके गए |देवयानी के पिता ने भी अनशन करने की चेतावनी दी है