Ad

Tag: ArmyGeneralBikramSingh

सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिजनों की शिकायतों का समाधान अब कंप्यूटर पर एक क्लिक से होगा

सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिजनों की शिकायतों का समाधान अब कंप्यूटर पर एक क्लिक से होगा |
इसके लिए भारतीय सेना ने सेवानिवृत्त सैनिक शिकायत समाधान (एवीजीएच) पोर्टल [ Army Veterans Grievance Handling (AVGH) Portal ] जारी किया है सेना की इस पहल से सैनिक व उनके परिजनों की शिकायतें एक क्लिक पर संबंधित विभाग व एजेंसी के पास पहुंच सकेगी। इंटरनेट आधारित इस पोर्टल को नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने डिजाइन व विकसित किया है।
यह पोर्टल सेना की उन तमाम पहलों में से एक है, जिनके माध्यम से भारतीय सेना हाल के दिनों में अपने सेवानिवृत्त सैनिकों व वीर नारियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। सेवानिवृत्त सैनिक विशेष यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए अपनी सुविधानुसार इस वेबसाइट पर क्लिक करके सेवानिवृत्त सैनिक व उनके परिवारों से जुड़ी सेना की विभिन्न योजनाओं, फायदों आदि की जानकारी ले सकते हैं।
अपने संदेश में बार-बार दोहराते हुए सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिकों व वीर नारियों का कल्याण उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इस पोर्टल के जरिए इनसे बेहतर तरीके से हम संपर्क स्थापित कर सकेंगे साथ ही इनकी शिकायतों का समाधान भी बेहतर तरीके से निकाला जा सकेगा।
यह पोर्टल देशभर में सेना से संबंधित विभिन्न विभागों में सेवानिवृत्त सैनिकों की याचिकाओं की जानकारी व उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी देने में सक्षम होगा।
इस पोर्टल में एक स्वचालित जवाब व्यवस्था (ऑटोमेटेड रेस्पोंस फीचर) भी समाहित है, जो समय समय पर इन सेवानिवृत्त सैनिकों को उनकी शिकयतों व रुके हुए मामलों की वर्तमान स्थिति के बारे में ईमेल और मोबाइल पर संदेश भेजकर सूचित करेगा।
इस पोर्टल की सेवाएं www.indianarmyveterans.gov.in वेबसाइट के जरिए ली जा सकती हैं।
फोटो कैप्शन
The Chief of Army Staff, General Bikram Singh launching the `Army Veterans Grievance Handling (AVGH) Portal`, in New Delhi on June 05, 2014.

गर्मागर्म फौजी प्रेस कांफ्रेंस से कांग्रेस के ऊपर लगा अकर्मण्यता का दाग हल्का हो सकेगा ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साही भारतीय फौजी

ओये झल्लेया एवैं हमको कमजोर+सॉफ्ट कहा जा रहा है देख हसाडे मुख्य जनरल बिक्रम सिंह ने भी प्रेस कांफ्रेंस में क्या बढ़िया दहाड़ लगाईं है पाकिस्तान जैसे तो इससे ही दम दबा लेंगे|ओये जनरल साहब ने पकिस्तान को चेता दिया है कि हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं पाकिस्तान कि तरफ से किसी भी नापाक हरकत का जवाब उनकी ही भाषा में दिया जायेगा और जनरल साहब ने ओनली शाब्दिक चेतावनी ही नहीं दी है बल्कि हाल ही में एक कार्यवाही में १० पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए भी हैं

Jamos Jhalla

Jamos Jhalla

झल्ला

ओये जवाना बात तो तेरी ठीक ही है पाकिस्तान ने हसाडे जवानों के सर काटे तो हसाडी फौज भी हाथ पर हाथ रखे बैठने वाली नहीं है | इस समय फौज की प्रेस कांफ्रेंस से पाकिस्तान पर कोई असर हो या ना हो लेकिन कमजोर पड़ती जा रही कांग्रेस के ऊपर से ,कुछ समय के लिए, अकर्मण्यता का दाग जरूर हल्का हो जायेगा