Ad

Tag: Award to HAL

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड[ HAL] को ‘मोस्ट एफिशियंट नवरत्न 2013’ पुरूस्कार

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड[ HAL] को ‘मोस्ट एफिशियंट नवरत्न 2013’ दिया गया। बीते दिन आयोजित पांचवें दलाई स्ट्रीट इंवेस्टमेंट जर्नल पुरस्कार समारोह में एचएएल के अध्यक्ष डॉ आरके त्यागी ने न्यायमंडल से यह पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रधानमंत्री के सलाहकार श्री टीकेए नायर और अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ प्रीतम सिंह ने महारत्न, नवरत्न, मिनीरत्न, सरकारी बीमा कंपनियों और बैंकों का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष कार्यपालक अधिकारियों को संबोधित किया।
इस अवसर पर अपने भाषण में डॉ त्यागी ने सभी एचएएल के कर्मचारियों को पुरस्कार समर्पित करते हुए कहा कि अनुसंधान और विकास, आधुनिकीकरण, उपभोक्ता संबंधी पहल, गुणवत्ता और स्वदेशीकरण पर जोर देने जैसे अनेक क्षेत्रों में अपने उपायों के माध्यम से यह कंपनी भविष्य में उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है।
उन्होंने बताया कि एचएएल ने वित्त वर्ष 2013-14 को दौरान 15,180 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो अब तक का सर्वाधिक है। विगत वर्ष के दौरान इसने 14,324 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। डॉ त्यागी ने कहा कि हमने 15,000 करोड़ रुपये के कारोबार की सीमा को पार किया और साठ विमानों हैलीकॉप्टरों के उत्पादन के साथ हमारा उत्पादन काफी अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि वर्ष के दौरान हमने एलसीए के प्रारंभिक संचालनात्मक निपटारे (2) के साथ ही 209 पेटेन्ट दाखिल करके बड़ी उपलब्धि प्राप्त की। उन्होंने कहा कि हम इस कंपनी को वर्ष 2020 और उसके बाद के लिए तैयार करने में जुटे हैं।
कर्टसी HAL