Ad

Tag: BankBranchBouncer

नरेंद्र मोदी ने अब ममता बनर्जी के,बैंक ब्रांच,बाउंसर को हुक करते हुए कांग्रेस के ऊपर से ही उछाल दिया

नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर ममता बनर्जी के बैंक ब्रांच बाउंसर को हुक करते हुए कांग्रेस के ऊपर से ही उछाल दिया|
अवसर था कलकत्ता में सामाजिक सुरक्षा सम्बन्धी तीन महत्वपूर्ण योजनाये लांच करने का |इस आयोजन में पश्चिमी बंगाल की मुख्य मंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने अपने स्वभाव अनुसार सम्बोधन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत करते हुए कहा कि गावों में अभी तक बैंकों की शाखाएं ही नहीं हैं|जाहिर है ऐसे में बैंकों पर आश्रित इन सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुँचाया जा सकता |इस कटु सत्य पर बगैर विचलित हुए और बिना कांग्रेस का नाम लिए पीएम ने यह कह कर तालियां बटोर ली कि यह “60 साल का हिसाब है” उन्होंने कहा
अभी आदरणीय मुख्यमंत्री जी अपने भाषण में उल्लेख कर रहीं थी कि गांवों में बैंक भी नहीं है। 60 साल का हिसाब है यह। उनकी पीड़ा बहुत स्वभाविक है, मैं भी उसमें अपना स्वर जोड़ता हूं। लेकिन उन्हों ने यह बात मेरे सामने रखी, क्योंकि उनको भरोसा है, अगर करेगा तो यही [मोदी]करेगा। आप कल्पूना कर सकते हैं कि देश में गरीबों के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था। लेकिन इस देश के गरीब को कभी हमें बैंकों में देखने का अवसर नहीं मिला था।अब जब उनकी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए बैंकों पर आधारित योजनाएं शुरू की हैं तो [१५+५] बीस करोड़ गरीबों ने पंजीकरण करवा लिया है|पीएम ने टैगोर को उददत करते हुए गरीबों को सहायता के बजाय उन्हें सशक्त बनाने के अपने संकल्प को दोहराया | “It is not my prayer that you will save me from difficulties, give me the strength to overcome the difficulty. do not take away my burden or console me, give me the capacity to bear my burden”
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi interacting with the people after launching the Social Security Schemes, in Kolkata on May 09, 2015.