Ad

Tag: BHEL

उद्योग भवन में ई-चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन

[नई दिल्ली] उद्योग भवन में ई-चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन
केन्द्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अनंत जी. गीते ने नई दिल्ली के उद्योग भवन में दो चार्जिंग स्टेशनों, एक फास्ट चार्जिंग (डीसी) के लिए तथा दूसरा स्लो चार्जिंग (एसी) स्टेशन का उद्घाटन किया। यह भारी उद्योग विभाग के स्वच्छता पखवाड़ा का एक हिस्सा है। ई-वाहनों की चार्जिंग को सुगम बनाने के लिए उद्योग भवन के परिसर में आठ चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की गई है। जिनमे से में से, दो फास्ट चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना
बीएचईएल जबकि छह स्लो चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना
एनर्जी इफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा की गई है।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Heavy Industries and Public Enterprises, Shri Anant Geete inaugurating the charging station for e-vehicles, in the Premises Udyog Bhawan, New Delhi on August 28, 2018.

MSME Organizing Two Day Exhibition In Mathura;Self Employment Promotion

[Mathura,UP]MSME Organizing Two Day Exhibition In Mathura;Self Employment Promotion
MSME (Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises) Development Institute, Agra is organising two day National Vendor Development Programme (NVDP) cum Industrial Exhibition from January 7.
As per VM Jha, Deputy Director (I/C) MSME-Development Institute, Agra
.”The purpose of the exhibition, being organised in association with National Chamber of Commerce and Industries Mathura at BN Poddar Inter college Mathura ground is to enhance productivity and export promotion in micro, small and medium enterprises sector,”
According to Jha, another purpose of the program is to make concept of Make in India, Skill India, Digital India, Start up India clear to youth who are desirous of self employment through either of these schemes.
“Besides
Ministry of Defence,
Ordnance Factory Muradnagar,
Mathura Refinery,
National Hydro Power Corporation,
National Small Industries Corporation (NSIC),
Association for State Road Transport Undertaking (ASRTU),
BHEL,
Mazagaon Dockyard Ship Builders Ltd Mumbai, MSME units
would also put up their products in around 80 stalls,” Brajesh Yadav, Assistant Director MSME- Development Institute, Agra said

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने , महारत्‍न कंपनी, बीएचईएल के दो पावर प्‍लांट राष्ट्र को समर्पित किये

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being greeted by the Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram, at the dedication ceremony of the BHEL’s Power Plant Piping Unit & Unit-II High Pressure Boiler Plant to the Nation, in Thirumayam, Tamil Nadu on August 02, 2013.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being greeted by the Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram, at the dedication ceremony of the BHEL’s Power Plant Piping Unit & Unit-II High Pressure Boiler Plant to the Nation, in Thirumayam, Tamil Nadu on August 02, 2013.

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने दो पावर प्लांट राष्ट्र को समर्पित किये |
बीएचईएल के पावर प्‍लांट पाइपिंग यूनिट और हाई-प्रेशर ब्‍वाइलर प्‍लांट यूनिट-2 का प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण
प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह ने आज तमिलनाडु स्थित बीएचईएल के पावर प्‍लांट पाइपिंग यूनिट और यूनिट-2 हाई-प्रेशर ब्‍वाइलर प्‍लांट का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर पी एम् ने कहा कि नए निर्माण यूनिट के चालू हो जाने से क्षेत्र के लोगों को अनेकों लाभ होंगे।
इलाके के युवा वर्ग को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इसके अलावा अप्रत्‍यक्ष रूप से भी रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जो छोटे व्‍यापारियों, सेवा प्रदाताओं द्वारा शुरू किये जाएंगे। विनिर्माण यूनिटों में काम करने के लिए नए अप्रेंटिस भर्ती किये जाएंगे जिससे उनकी दक्षता का विकास होगा।
सरकार ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान अक्षय ऊर्जा सहित एक लाख मेगावाट से भी अधिक अतिरिक्‍त बिजली उत्‍पादन का लक्ष्‍य निर्धारित किया है। 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में लगभग 55,000 मेगावाट अतिरिक्‍त बिजली का उत्‍पादन किया गया जो 10वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान अतिरिक्‍त बिजली उत्‍पादन के दुगने से भी अधिक है। इसमें से केवल भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स ने लगभग आधी बिजली का उत्‍पादन किया।
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh going round the BHEL’s Power Plant Piping Unit & High Pressure Boiler Plant (Unit-II), at Thirumayam, Tamil Nadu on August 02, 2013.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh going round the BHEL’s Power Plant Piping Unit & High Pressure Boiler Plant (Unit-II), at Thirumayam, Tamil Nadu on August 02, 2013.


पर्यावरण सरंक्षण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज पूरे विश्‍व में एक चिंता का विषय बन गया है। भारत उन देशों में शामिल है जिस पर जलवायु परिवर्तन की समस्‍या का सबसे गंभीर प्रभाव पड़ेगा। हमारे लिए प्रौद्योगिकीय खोजों के जरिए अपने कार्बन उत्‍सर्जन में कमी लाने के उपाय और संसाधन विकसित करने की जरूरत है। हमारे देश में 50 %से अधिक बिजली उत्‍पादन कोयले पर आधारित है, जो ग्रीनहाउस गैसों का एक प्रमुख उत्‍सर्जक है। मुझे इस बात की खुशी है कि भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स ने स्‍वच्‍छ कोयला प्रौद्योगिकीयों के विकास के लिए हमारे अभियान के अनुसार एक अति महत्‍वपूर्ण प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए काम शुरू किया है।
जवाहरलाल नेहरू राष्‍ट्रीय सौर मिशन के अंतर्गत 13वी पंचवर्षीय योजना के अंत तक 20,000 मेगावाट सौर बिजली उत्‍पादन करने का लक्ष्‍य रखा गया है। इसकी सफलता के बल पर भारत की ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने की संभावना तैयार हुई है और जलवायु परिवर्तन की समस्‍या से निपटने के हमारे प्रयासों में काफी मदद मिली है।
फोटो कैप्शन
[१]The CMD of BHEL, Shri B. Prasada Rao presenting a memento to the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, at the dedication ceremony of the BHEL’s Power Plant Piping Unit & Unit-II High Pressure Boiler Plant to the Nation, in Thirumayam, Tamil Nadu on August 02, 2013. The Governor of Tamil Nadu, Dr. K. Rosaiah, the Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram, the Union Minister for Heavy Industries and Public Enterprises, Shri Praful Patel and the Minister of State for Personnel, Public Grievances & Pensions and Prime Minister’s Office, Shri V. Narayanasamy are also seen.