Ad

Tag: BhugarbhJalVibhag

मेरठ में निरंतर गिरते भूजल का नुकसान आने वाली पीढ़ियों को भुगतना होगा

[मेरठ] मेरठ से प्रतिवर्ष 20 अरब 3 करोड लीटर पानी जमीन के पेट से निकाला जा रहा हैं और इस निरंतर गिरते भूजल का नुकसान आने वाली पीढ़ियों को भुगतना होगा|भूगर्भ जल विभाग+प्रगति विज्ञान संस्था +जिला विज्ञान क्लब,मेरठ द्वारा आयोजित गोष्ठी में इस गंभीर खतरे के प्रति आगाह किया गया
इस गोष्ठी में पायल और अंशिका को प्रथम पुरूस्कार ने सम्मानित किया गया|
भूगर्भ जल विभाग, प्रगति विज्ञान संस्था और जिला विज्ञान क्लब,मेरठ द्वारा शहरी क्षेत्रों में गिरता भूजल के प्रति जागरूक करने हेतू आज आर जी.इन्टर कालिज में चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयेजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता सिनियर जियोफिजिस्ट अमोद कुमार, और दीपक शर्मा समनवयक जिला विज्ञान क्लब रहे।
अमोद कुमार ने गिरते भूजल की गंभीरता को बताया वही दीपक शर्मा ने सभागार में बैठे छात्रों से ही गणना करायी |उन्होंने बताया के मेरठ शहर में टप टप करके बेकार जा रही बुंदो से प्रति वर्ष 20 अरब 3 करोड लीटर पानी जमीन के पेट से निकाला जा रहा हैं। इससे अन्दाजा लगाया जा सकता है कि जमीन के खालीपन से कितना नुकसान होगा।
चित्रकला प्रतियोगिता में पायल शर्मा, अरीबा व रूखसार को क्रमशः पहला ,दूसरा व तीसरा पुरूस्कार जबकि भाषण में अंशिका बर्नवाल को प्रथम इसरा को द्वितीय और समीरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार यादव व अध्यक्षता पुनम रस्तोगी ने की इस अवसर पर सुमन वर्मा,संजय शर्मा,दीपा रस्तोगी, बी. के त्यागी आदि का सहयोग रहा