Ad

Tag: C G D A

Pranab Mukherjee Advised I.D.A.S Probationers to Audit wasteful Defence expenditure With honest appraisal

Pranab Mukherjee Advised I.D.A.S Probationers to Audit wasteful Defence expenditure With honest appraisal.Probationers of Indian Defence Accounts Service[IDAS] Met President Of India
A group of 23 probationers of Indian Defence Accounts Service[IDAS] 2012 batch and 2010 (RL) called on the President of India, Shri Pranab Mukherjee On October 14, 2013 at Rashtrapati Bhavan.
Speaking on the occasion, the President stated that the officers of Indian Defence Accounts Service discharge a very important responsibility. Ensuring that wasteful expenditure does not take place is a great task. He said that he had no doubt that the training which the probationers were undergoing would not only make them responsible but also responsive. He urged them to remain true to their own conscience and apply their own judgment after an honest appraisal. He told the probationers that their responsibilities are tremendous and the complexity of their task is increasing in view of the increasing defence expenditure.
These probationers are presently undergoing training at Headquarters Office of the Defence Account Department i.e. Controller General of Defence Accounts, [Brar Squire]Delhi Cantt.This Department Conduct Audit Of Defence Expenditure
Photo Caption
The President, Shri Pranab Mukherjee with the Probationers of Indian Defence Accounts Service 2010 (RL) and 2012 Batches, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on October 14, 2013.

रक्षा लेखा विभाग में जूनियर को सीनियर से ज्यादा वेतन: Staff Unrest In Defence Accounts Deptt

रक्षा लेखा विभाग में एक पद के अधिकारियों के वेतन में व्याप्त विसंगतियों को लेकर कर्मचारियों के संघ ने आवाज उठाई है| अखिल भारतीय रक्षा लेखा कर्मचारी संघ [कलकत्ता] के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतीन्द्र चौधरी ने अपने महा नियंत्रक को पत्र लिखा है|
श्री चौधरी के अनुसार अप्रैल २०११ में सबोर्डिनेट एकाउंट्स सर्विस [एस ऐ एस ]के एक बेच को बतौर अपरेंटिस[प्रशिक्षु] भर्ती किया गया था | लेकिन इनके और प्रमोटेड एस ऐ एस के वेतन में ४०५०/= प्रति माह का अंतर रख कर समान पद पर समान कार्य करने वाले प्रमोटेड एस ऐ एस के साथ भेद भाव किया गया|ऐसा वित्त मंत्रालय के आदेशों की गलत व्यख्या किये जाने के फलस्वरूप किया गया है| अत एसोसियेशन ने मांग की है कि इस भेदभाव को दूर करने के लिए यथा शीघ्र व्यवस्था कराई जाए|

265 साल पुराने रक्षा लेखा विभाग के पेंशनर्स कैंटीन की सेवाओं को बंद किये जाने से ठगा महसूस कर रहे हैं

265 साल पुराने रक्षा लेखा विभाग के हज़ारों पेंशनर्स कैंटीन की सेवाओं को बंद किये जाने से स्वयम को ठगा महसूस कर रहे हैं|
रक्षा लेखा विभाग के कर्मचारी भारतीय सेना के तीनो अंगो के साथ ही सेना की सहायक इकाईयों के साथ भी कंधे से कन्धा मिला कर हर कठिन परिस्थिति में देश सेवा को समर्पित है इस पर भी रक्षा लेखा पेंशनरों के लिए सी एस डी कैंटीन की सुविधा को समाप्त कर दिया गया है इससे वरिष्ठ नागरिकों में बेहद रोष है|

265 साल पुराने रक्षा लेखा विभाग के पेंशनर्स कैंटीन की सेवाओं को बंद किये जाने से ठगा महसूस कर रहे हैं

265 साल पुराने रक्षा लेखा विभाग के पेंशनर्स कैंटीन की सेवाओं को बंद किये जाने से ठगा महसूस कर रहे हैं


विभागीय नियम की किताब ओ एम् पार्ट वन के पैरा ६९ के अनुसार रक्षा लेखा कर्मी को सेना के समान ही कही भी ट्रांसफर किया जा सकता है|कारगिल +लेह+बारमेर+जे& के+पोर्ट ब्लेयर+ जैसे दुर्गम और कठिन छेत्रों में पोस्टिंग होती है|वर्तमान में विभाग के ९६० कार्यालय पूरे देश में हैं|इनमे से १०० तो ऐ पी ओस हैं| इनकी सेना की भांति ही कहीं भी कहीं भी पोस्टिंग की जा सकती है |इसके अलावा रक्षा पेंशनरों की समस्यायों को दूर करने के लिए रक्षा लेखा विभाग द्वारा पेंशन अदालत भी लगाई जाती है | यहांतक कि सी एस डी कैंटन के लिए एक अलग से रक्षा लेखा कार्यालय[C D A C S D ] खोला गया है और सी एस डी कैंटीन का आडिट भी किया जाता है| अखिल भारतीय रक्षा लेखा संघ [कोलकत्ता]के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतीन्द्र चौधरी ने अपने विभाग के पेंशनरों से कैंटीन सुविधा छीन लिए जाने को दुर्भाग्य पूर्ण बताया है और उच्च स्तर पर वार्ता का आश्वासन दिया है|एक पेंशनर ने बड़े ही मार्मिक शब्दों में अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए कहा है कि जब कर्मी रिटायर होता है तो उसे सम्मान जनक तरीके से विदा किया जाता है| फूलों को माला पहनाई जाती है+पार्टी दी जाती है और भविष्य में हर दुःख सुख में साथ खडा रहने के वायदे किये जाते हैं लेकिन सरकार और विभाग द्वारा रिटायर्ड कर्मियों को दरकिनार कर दिया गया है कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है|सभी हाथ खड़े करते दिख रहे हैं| रक्षा लेखा विभाग मामले के लिए सी एस डी को जिम्मेदार बताता है तो सी एस डी मामले को रक्षा मंत्रालय पर टाल रही है | मानो रिटायर्ड लोगों का कोई अस्तित्व ही ना हो|
जाहिर हैसरकार कि कथनी और करनी में अंतर है| एक तरफ तो सरकार आम आदमी के हितों की रक्षार्थ समर्पित होने के तमाम दावे कर रही है लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ विपरीत ही दिखती है|अब रक्षा लेखा विभाग के पेंशनरों के लिए सी एस डी कैंटीन की सुविधा को १ अप्रैल से समाप्त कर दिया गया है|इससे रक्षा पेंशनर्स रिटायर्मेंट के बाद भी ठगे से महसूस कर रहे है|
मेरठ में ही रक्षा लेखा विभाग की तीन कैंटीन हैं [सी डी ऐ [१]आर्मी+[२]पेंशन संवितरण और[३] फंड्स|इन तीनो कैंटीनों में पेंशनर्स के लिए सुविधा मना कर दी गई है| बताया जा रहा है के सी एस डी कैंटीन डिपार्टमेंट द्वारा आदेश जारी किया गया है के कैंटीन के लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड बनवा कर ही कैंटीन की सुविधा डी जानी चाहिए| आउट सोर्सिंग से स्मार्ट कार्ड बनवाए जाते हैं| इस कार्ड में भरे जाने वाले कालम में एक जगह सेवानिवृति का भी कालम है उस तिथि के पश्चात कार्ड स्वत कैंसिल हो जाता है|
३१ मार्च तक सी डी ऐ की इन तीनो कैंटीनो में बिना स्मार्ट कार्ड के ही उनके परिचय पत्र के आधार पर सुविधा दी जा रहे थी|लेकिन अब स्मार्ट कार्ड को जरुरी किये जाने के कारण रिटायर्ड कर्मियों के कार्ड बनाने के कोई आदेश नहीं है| ऐसा कह कर रिटायर्ड कर्मियों का पत्ता काट दिया गया है|इससे लोगों में बेहद रोष है|
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मियों की एसोसिएशन [जे सी एम् ]ने दिल्ली के उलन बटार स्थित मुख्यालय में इस वर्ष की शुरुआत में आयोजित एक मीटिंग में उठाया था तब यह कह कर आश्वासन दिया गया था के मामला संज्ञान में हैं और विचार किया जा रहा है|डी ओ पी टी की मीटिंग में भी रखा गया था लेकिन मंत्री नारायम सामी द्वारा यह कह कर पल्ला झड लिया गया के यह मामला रक्षा मंत्रालय से जुडा है इसीलिए वहीँ से निर्णय आयेगा| इसके अलावा जबल पुर की एक अदालत ने भी डिफेंस मिनिस्ट्री के लिए छोड़ दिया गया है|

रक्षा लेखा पेंशनरों के लिए कैंटीन की सुविधा को समाप्त कर दिया गया: वरिष्ठ नागरिकों में रोष

रक्षा लेखा पेंशनरों के लिए कैंटीन की सुविधा को समाप्त कर दिया गया: वरिष्ठ नागरिकों में रोष

रक्षा लेखा पेंशनरों के लिए कैंटीन की सुविधा को समाप्त कर दिया गया: वरिष्ठ नागरिकों में रोष

एक तरफ तो सरकार आम आदमी के हितों की रक्षार्थ समर्पित होने के तमाम दावे कर रही है लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ विपरीत ही दिखती है|अब रक्षा लेखा विभाग के पेंशनरों के लिए सी एस डी कैंटीन की सुविधा को १ अप्रैल से समाप्त कर दिया गया है|इससे रक्षा पेंशनर्स रिटायर्मेंट के बाद भी ठगे से महसूस कर रहे है|
मेरठ में ही रक्षा लेखा विभाग की तीन कैंटीन हैं [सी डी ऐ [१]आर्मी+[२]पेंशन संवितरण और[३] फंड्स|इन तीनो कैंटीनों में पेंशनर्स के लिए सुविधा मना कर दी गई है| बताया जा रहा है के सी एस डी कैंटीन डिपार्टमेंट द्वारा आदेश जारी किया गया है के कैंटीन के लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड बनवा कर ही कैंटीन की सुविधा डी जानी चाहिए| आउट सोर्सिंग से स्मार्ट कार्ड बनवाए जाते हैं| इस कार्ड में भरे जाने वाले कालम में एक जगह सेवानिवृति का भी कालम है उस तिथि के पश्चात कार्ड स्वत कैंसिल हो जाता है|
३१ मार्च तक सी डी ऐ की इन तीनो कैंटीनो में बिना स्मार्ट कार्ड के ही उनके परिचय पत्र के आधार पर सुविधा दी जा रहे थी|लेकिन अब स्मार्ट कार्ड को जरुरी किये जाने के कारण रिटायर्ड कर्मियों के कार्ड बनाने के कोई आदेश नहीं है| ऐसा कह कर रिटायर्ड कर्मियों का पत्ता काट दिया गया है|इससे लोगों में बेहद रोष है|
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मियों की एसोसिएशन [जे सी एम् ]ने दिल्ली के उलन बटार स्थित मुख्यालय में इस वर्ष की शुरुआत में आयोजित एक मीटिंग में उठाया था तब यह कह कर आश्वासन दिया गया था के मामला संज्ञान में हैं और विचार किया जा रहा है|डी ओ पी टी की मीटिंग में भी रखा गया था लेकिन मंत्री नारायम सामी द्वारा यह कह कर पल्ला झड लिया गया के यह मामला रक्षा मंत्रालय से जुडा है इसीलिए वहीँ से निर्णय आयेगा| इसके अलावा जबल पुर की एक अदालत ने भी डिफेंस मिनिस्ट्री के लिए छोड़ दिया गया है|

अखिल भारतीय रक्षा लेखा संघ[कोलकत्ता ]की थर्ड लेवल जे सी एम् के लिए यतीन्द्र चौधरी का चयन

अखिल भारतीय रक्षा लेखा संघ[कोलकत्ता ]की थर्ड लेवल जे सी एम् मेम्बर्स की लिस्ट जारी हो गई है इसमें संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतीन्द्र चौधरी के साथ महा सचिव जी पी गुप्ता और निर्मल श्रीवास्तव का चयन किया गया है| श्री यतीन्द्र दिल्ली से श्री दत्त कोलकत्ता से और श्री निर्मल इलाहाबाद से हैं| इसके अलावा एसोसिएशन की वेब साईट पर प्रकाशित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदा धिकारियों के नाम इस प्रकार हैं :
[१]Com. Yetendra Choudhary
President
O/o The CDA (AF), New Delhi
[२] Com. Tushar Roy Choudhury
Vice President-I
O/o The AAO, Camac Street Kolkata
[३] Com. K.K. Verma
Vice President-II
O/o The PCDA (CC) Lucknow
[४] Com. YS Sonkusare
Vice President-III
A.O., Ord. Fy.,Ambajhari
[५] Com. Karan Pradeep
Vice President-IV
O/o The CDA (PD) Meerut
[६] Com. P.S. Mann
Vice President-व्
A.O., Ord. Parachute Fy., Kanpur

[७]Com. G.P. Dutta
Secretary General
PCA (Fys), Main Office, Kolkata.
[८]Com. S.K. Deb Roy
Addl. Secretary जनरल
PCA (Fys), Main Office, Kolkata.
[९]Com. S.K. Ghosh
Asst. Secretary General-I
A.O., Metal & Steel Fy., Ishapore.
[१०]Com. S.P. Singh
Asst. Secretary General-II
A.O., Rifle Fy., Ishapore.

[११] Com. S. Diwakar
Asst. Secretary General-III
O/o The CDA (R&D) Hyderabad.
[१२] Com. Basir Ahmed
Asst. Secretary General-IV
O/o The PCDA (Pension), Allahabad.
[१३] Com. Satish Grover
Asst. Secretary General-V
AAO (WC), Delhi Cantt.
[१४] Com. Sondeep Mukherjee
Office Secretary
O/o The CIA, Kolkata
[१५]Com. B.N. Malakar
Finance Secretary
PCA (Fys), Main Office, Kolkata.
[१६] Com. D. Nagarajan
Zonal Secretary (South)
A.O., H.V. Fy., Avadi,
[१७] Com. P.K. Bhatnagar
Zonal Secretary ( North)
O/o The PCDA (AF) Dehradun.
[१८]Com. R. K. Beohar
Zonal Secretary (Central)
A.O., Ord. Fy., Khamaria
[१९]Com. R. C. Meena
Zonal Secretary (West)
O/o The PCDA (SWC) Jaipur.
[२०] Com. Ramesh Kumar
Zonal Secretary (East)
O/o The CDA (Patna)
[२१] Com. Sudhir Singh
मेम्बर
O/o The PCDA (NC) Jammu
[२२] Com. Biplob Mitra
Member
PCA (Fys), Main Office, Kolkata.
[२३] Com. G.N. Singh
Member
AAO, Siliguri.
[ २४] Com. Madhu V.
Member
PAO (ORs) DSC, Kannoor.
[२५] Com. P.K. Sood
मेम्बर
O/o The PCDA (WC), Chandigarh.
[२६] Com. Sachin Takke
Member
O/o The PCDA (Navy), Mumbai.
[२७] Com. Indra Mohan Singh
Member
LAO (AF) Kanpur
[28]Com. KGSSDV Ramakrishna
मेम्बर
AAO (Navy), Vizag.
[२९] Com. N. Bharataraja Perumal
मेम्बर
O/o The CDA Chennai
[३०]Com. Balram
Member
O/o The PCDA, Allahabad.
[३१] Com. Rakesh Malik
Member
O/o The CDA (Army), Meerut.
[३२] Com. K.K. Choudhary
मेम्बर
O/o The PCDA (Pension) Allahabad.

[३३] Com. P.K. Chakraborty
Member
PCA (Fys), Main Office, Kolkata.

रक्षा लेखा विभाग के कर्मियों के दो संघों के आपसी मतभेदों को लेकर रक्षा लेखा विभाग की फजीहत हो रही है

रक्षा लेखा विभाग के कर्मियों के दो संघों के आपसी मतभेदों को लेकर रक्षा लेखा विभाग की फजीहत हो रही है

रक्षा लेखा विभाग के कर्मियों के दो संघों के आपसी मतभेदों को लेकर रक्षा लेखा विभाग की फजीहत हो रही है

रक्षा लेखा विभाग के कर्मियों के दो संघों के आपसी मतभेदों को लेकर रक्षा लेखा विभाग की फजीहत हो रही है|विभाग ने इससे अपने को अलग करते हुए आपस में ही विवाद को सुलझाने को कहा है|
रक्षा लेखा विभाग के कर्मियों के संघ [कोलकत्ता मुख्यालय]ने मुख्यालय पुणे के घटक पर धोखा धडी का आरोप लगाते हुए रक्षा लेखा विभागाद्यक्ष महानियंत्रक[सी जी डी ऐ] से उचित कार्यवाही की मांग की है|
कोलकत्ता मुख्यालय के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेन्द्र चौधरी ने प्रेम कुमार खन्नाएस ऐ ओ प्रशा] को प्रेषित पत्र में पुणे मुख्यालय की वेबसाइट के हवाले से निम्न तथ्यों को उठाया है;
[१]जे सी एम् थर्ड स्तर के गठन की प्रक्रिया में रक्षा लेखा महानियंत्रक कार्यालय द्वारा कोलकत्ता एसोसिएशन की मदद की है|
[२]दिनक १३ मई २०११ को आयोजित जे सी एम् की बैठक में जो कुछ भी हुआ उसमे मुख्यालय की भूमिका से नकारा नहीं जा सकता
[३] मुख्यालय ने मीटिंग के कार्यवृत में उपयुक्त सूचना नही दी जिससे सदस्यों में गलत सन्देश गया है
इसके अलावा दिनांक ३ अप्रैल २०१२ के पैरा २ में भी भ्रामक तथ्य दिए गए हैं |
उपरोक्त सारी सूचनाएं भ्रामक हैं और स्पष्टीकरण जरुरी है|
श्री यतेन्द्र के इस पत्र के संदर्भ में उलन बटार स्थित रक्षा लेख महानियंत्रक कार्यालय ने २६ मार्च २०१३ को अखिल भारतीय रक्षा लेखा संघ की पुणे घटक के अध्यक्ष सुहास सफाई से स्पष्टीकरण मांगा है| पी के राय ने दोनों घटकों के आपसी मतभेदों में मुख्यालय को शामिल नहीं किया जाय |