Ad

Tag: Cabinet pays homage to victims of cowardly attacks in Assam

असम में उग्रवादी हमलों में मारे गए आदिवासियों के परिजनों को २-२- लाख रुपयों की अनुग्रह राशि

[नई दिल्ली] असम में उग्रवादी हमलों में मारे गए आदिवासियों के परिजनों को २-२- लाख रुपयों की अनुग्रह राशि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में आदिवासियों पर बीते दिन हुए हमले के पीड़ितों के लिए आज अनुग्रह राशि मंजूर की |प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से राज्‍य सरकार को 86 लाख रूपए जारी किए जा रहे हैं|
भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने असम के कोकराझाड़ + सोनितपुर जिलों में आदिवासियों पर हुए उग्रवादी हमलों में मारे गए लोगों पर दु:ख व्‍यक्‍त किया
उन्‍होंने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से प्रत्‍येक मृतक व्‍यक्‍ति के निकटतम संबंधी को दो-दो लाख रूपए और गंभीर रूप से घायल व्‍यक्‍तियों को 50 हजार रूपए की अनुग्रह राशि मंजूर की है।
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्रि‍मंडल ने असम में कायराना हमलों के पीड़ितों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बीते दिन असम में हुए कायराना हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई।
मंत्रिमंडल के सदस्‍यों ने पीड़ितों के सम्‍मान में दो मिनट का मौन रखा।
फोटो कैप्शन
The Cabinet pays homage to victims of cowardly attacks on Adivasis, in Assam on December 24, 2014.