Ad

Tag: Churchill

अडवाणी ने अब चर्चिल के माध्यम से इंडियन बिस्मार्क पटेल की क्षमता की प्रशंसा की

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा]के वयोवृद्ध नेता और वरिष्ठ पत्रकार लाल कृष्ण अडवाणी ने एक बार फिर किताबों की खोदाई करके लोह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की राष्ट्र भक्ति और न्रेतत्व क्षमता को तत्कालीन नेताओं से सर्व्श्रेस्थ बताया | अपने नए ब्लॉग के टेल पीस [TAILPIECE ]में अडवाणी ने बलराज कृष्णा की पुस्तक के माध्यम से बताया कि सरदार पटेल ने वर्ल्ड वार २ के विजेता अदम्य विंसेंट चर्चिल को दृढ़ता से जवाब देने के बावजूद उसकी प्रशंसा प्राप्त की|
सेकंड वर्ल्ड वार में विजय प्राप्त करने के उपरांत भी इंग्लैंड के शाही टाइटल से सम्राट शब्द हट गयाइससे क्षुब्ध हो कर चर्चिल ने जून १९४८ में भारत और भारतीयों पर जहर उड़ेलना शुरू कर दिया| चर्चिल ने कहा की भारत में अब रासकल्स [rascals, ]दुर्जन[ Rogues ] पिंडारी [फ्री बूटर्स]के हाथों में पॉवर आ जायेगी
जो भूसे के तरह कुछ ही सालों में उड़ जायेगी|जब ये जहर उगला गया उस समय सरदार पटेल देहरादून में बीमार पड़े हुए थे लेकिन उन्होंने चर्चिल को तुरंत कटु आलोचनापूर्ण उत्तर भेज दिया | सरदार पटेल ने वर्ल्ड वार २ के विजेता चर्चिल को निर्लज्ज राजशाही के अंतिम लोकप्रसिद्द बुद्धिमत्ता से दूर डिचेर [ditcher ] बताया|इस पर कुपित होने के स्थान पर चर्चिल ने इसे गुड स्प्रिट में लिया और भारत आ रहे अपने फॉरेन सेक्रेटरी अन्थोनी ईडन[Anthony Eden ] की मार्फ़त प्रशंसा पत्र भी भेजा जिसमे लिखा था कि सरदार पटेल केवल भारतीय सीमाओं तक सीमित नहीं रहें विश्व को उनके ज्ञान +क्षमता की आवश्यकता है |