Ad

Tag: Department of Industrial Policy & Promotion

विस्फोट के लिए तैयार किये जाने वाला अमोनियम नाइट्रेट ईंधन तेल लायसेंस से मुक्त

[नई दिल्ली ]खदानों में प्राय विस्फोट के लिए तैयार किये जाने वाला अमोनियम नाइट्रेट ईंधन तेल अब लायसेंस से मुक्त होगा
डीआईपीपी ने अमोनियम नाइट्रेट ईंधन तेल के लिए लाइसेंस नीति समाप्‍त कर दी है |
अमोनियम नाइट्रेट ईंधन तेल (एएनएफओ) विस्‍फोटक अमोनियम और ईंधन तेल के मिश्रण से तैयार किया जाता है। यह मिश्रण एल्‍यू‍मीनियम या काठ के पात्र में हाथों के द्वारा मिलाया जाता है और विस्‍फोट के लिए नजदीकी खदान या खान में बोर छेद में तुरन्‍त डाल दिया जाता है।
एएनएफओ के पारंपरिक मैन्‍यूफेक्चरिंग और प्रयोग प्रकिया में इसकी पैकेजिंग, भंडारण, विक्रय या ढुलाई शामिल नहीं है। धातुओं की खदानों/खानों में विस्‍फोट करने के लिए अपनी फौरी खपत करने के लिए एएनएफओ तैयार करने के लिए लाइसेंस लिए जाते है।
एएनएफओ तैयार करने के लिए विस्‍फोटक सामग्री अर्थात बूस्टर, सुरक्षा फ्यूज, डेटोनेटिंग फ्यूज और डेटोनेटर के लिए विस्‍फोटक नियम, 2008 के तहत लाइसेंस लिया जाता है। इसके तहत जिला अधिकारियों और खदान सुरक्षा महानिदेशक द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र दिये जाते हैं। लाइसेंस धारक द्वारा विस्‍फोटक नियम, 2008 के अन्‍तर्गत जिला अधिकारियों के साथ ही पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) को भी प्रतिमाह रिटर्न दाखिल किया जाता है। इनके द्वारा अमोनियम नाइट्रेट के इस्‍तेमाल के लिए अमोनियम नाइट्रेट नियम, 2012 के तहत भी इन्‍हें मासिक रिटर्न दाखिल करनी होती है।
नवंबर 2013 में सरकार ने एएनएफओ निर्माताओं को औद्योगिक अधिनियम, 1951 के तहत औद्योगिक लाइसेंस के लिए आवेदन करने की सलाह दी। इस सलाह के जारी होने के बाद औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग को एएनएफओ निर्माण के लिए औद्योगिक लाइसेंस प्राप्‍त करने के लिए लगभग 300 अर्जियां प्राप्‍त हुई थीं, जो औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग में विचाराधीन थीं। ये अर्जियां हितधारकों को औद्योगिक (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत लाइसेंस प्राप्‍त करने में आने वाली दिक्‍कतों को बयान कर रही थीं।
इस विचार-विमर्श के बाद केंद्र सरकार ने Lessगवर्नमेंटका निर्णय लेते हुए आईडीआर अधिनियम के तहत खान मालिकों के लिए एएनएफओ विस्‍फोटक के निर्माण के लिए लाइसेंस समाप्त कर दिया । यह निर्णय खनिज उत्‍खनन को जारी रखने के लिए एएनएफओ के इस्‍तेमाल करने के लिए खान मालिकों की मदद करेगा और सीमेंट उद्योग के साथ ही निर्माण क्षेत्र के विकास में मददगार होगा।