Ad

Tag: Direct Tax Collection

केवल 5 अगस्त 2013 को ही 6.92 लाख ई आयकर रिटर्न दाखिल किए गए

कुल प्रत्‍यक्ष कर संग्रहण में 10.37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 1,16,645 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि पिछले वित्‍त वर्ष में इसी अवधि में यह 1,05,684 करोड़ रुपये था।
[१] ई-आयकर रिटर्न ==123.03 लाख
[२]प्रत्यक्ष कर संग्रहण==1,57,169 करोड़ रुपये
[३]निगमित कर संग्रहण ==92,115 करोड़ रुपये
[४] कुल प्रत्‍यक्ष कर संग्रहण ==1,16,645 करोड़ रुपये
[५]प्रतिभूति कारोबार कर (एसटीटी)==1267 करोड़ रुपये
[६]सम्‍पत्ति कर============ 201 करोड़ रुपये
केवल 5 अगस्त 2013 को ही 6.92 लाख ई आयकर रिटर्न दाखिल किए गए:कुल 123.03 लाख ई-आयकर रिटर्न
इस वर्ष 123.03 लाख ई-आयकर रिटर्न दाखिल किए गए जो पिछले वर्ष दाखिल 73.11 लाख ई-आयकर रिटर्नों की तुलना में 68.3 % अधिक है। बड़ी संख्‍या में लोगों द्वारा ई-आयकर रिटर्न दाखिल करने के कारण सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 5 अगस्‍त कर दी थी। अकेले 5 अगस्त 2013 को 6.92 लाख ईआयकर रिटर्न दाखिल किए गए:|
[२]इसके आलावा प्रत्यक्ष कर संग्रहण में 13.27 %की बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई है|
वित्‍त वर्ष 2013-14 के अप्रैल-जुलाई में कुल प्रत्‍यक्ष कर संग्रहण में 13.27 % की बढ़ोतरी
वित्‍त वर्ष 2013-14 के अप्रैल-जुलाई माह के दौरान कुल प्रत्‍यक्ष कर संग्रहण में 13.27 %की बढ़ोतरी हुई। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 1,38,751 करोड़ रुपये का कर संग्रहण किया गया था जो इस वर्ष बढ़कर 1,57,169 करोड़ रुपये हो गया।
[३]निगमित कर संग्रहण में भी 9.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो वित्‍त वर्ष 2013-14 में अप्रैल जुलाई के दौरान 92,115 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 83,932 करोड़ रुपये था। व्‍यक्तिगत आय कर 19.32 प्रतिशत बढ़कर 63,583 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि पिछले वर्ष यह 53,289 करोड़ रुपये था।
[४]कुल प्रत्‍यक्ष कर संग्रहण में 10.37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 1,16,645 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि पिछले वित्‍त वर्ष में इसी अवधि में यह 1,05,684 करोड़ रुपये था।
[५]प्रतिभूति कारोबार कर (एसटीटी) 1267 करोड़ रुपये था।
[६] सम्‍पत्ति कर में 38.62 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 201 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह 145 करोड़ रुपये था।

जून को समाप्त तिमाही के लिए कुल प्रत्‍यक्ष कर संग्रह में ११.५२% की वृद्धि

वित्‍तीय वर्ष 2013-14 के अप्रैल-जून के दौरान किये गये कुल प्रत्‍यक्ष कर संग्रह में 11.52 % की वृद्धि दर की गई है और यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1,11,183 करोड़ के मुकाबले 1,23,993 करोड़ रुपये रहा है। कॉरपोरेट कर में 7.82 प्रतिशत की वृद्धि दर की गई है और यह पिछले वर्ष के 70,594 करोड़ के मुकाबले 76,115 करोड़ रुपये रहा है। मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार व्‍यक्तिगत आयकर में भी 18.53 % की वृद्धि रही है और यह पिछले वर्ष के 39,569 करोड़ रुपये के मुकाबले 46,903 करोड़ रुपये रहा है। कुल अप्रत्‍यक्ष कर 6.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 89,705 करोड़ रुपये रहा।
प्रतिभूति लेन-देन कर 926 करोड़ रुपये रहा है। संपत्ति कर में 50 % की वृद्धि दर की गई है और यह पिछले वर्ष के 32 करोड़ के मुकाबले 48 करोड़ रुपये रहा।