Ad

Tag: TAXCollection

वाणिज्य कर राजस्व में मात्र ४८%की वसूली पर डीएम+आयुक्त भड़के

[मेरठ]मेरठ मंडल में वाणिज्य कर राजस्व में मात्र ४८% की वसूली पर जिलाधिकारी और आयुक्त भड़के |आबकारी विभाग की उपलब्धि भी बेहद असंतोषजनक रही है
वाणिज्य कर राजस्व में मात्र ४८% की उपलब्धि पर आज मेरठ के जिलाधिकारी पंकज यादव ने अधिकारीयों पर रोष एंव चिंता व्यक्त कीउन्होंने कहा के यदि केवल हाई वे से गुजरने वाले भरी वाहनों की चेकिंग ढंग में हो जाये तो करोड़ों रुपयों के राजस्व की प्राप्ति हो सकती है|
आयुक्त सभागार में आयोजित आज की बैठक में आयुक्त आलोक सिन्हा ने इस माह के बचे १२ दिनों में उपलब्धि प्रतिशत बढ़ाने के लिए योजना बढ़ तरीके से कार्य करने के आदेश दिए| बैठक में बताया गया के स्टाम्प एवं पंजीकरण में मंडल का वास्तविक लक्ष्य ४५ लाख ३ हजार और ६ सौ ६० रुपये है जबकि नवम्बर माह तक मात्र २० लाख,७१ हजार की प्राप्ति दर्शाई गई है जबकि आबकारी विभाग में २९१६०७ के सापेक्ष असंतोषजनक रूप से १४१५६३ ही वसूले जा सके हैं

केवल 5 अगस्त 2013 को ही 6.92 लाख ई आयकर रिटर्न दाखिल किए गए

कुल प्रत्‍यक्ष कर संग्रहण में 10.37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 1,16,645 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि पिछले वित्‍त वर्ष में इसी अवधि में यह 1,05,684 करोड़ रुपये था।
[१] ई-आयकर रिटर्न ==123.03 लाख
[२]प्रत्यक्ष कर संग्रहण==1,57,169 करोड़ रुपये
[३]निगमित कर संग्रहण ==92,115 करोड़ रुपये
[४] कुल प्रत्‍यक्ष कर संग्रहण ==1,16,645 करोड़ रुपये
[५]प्रतिभूति कारोबार कर (एसटीटी)==1267 करोड़ रुपये
[६]सम्‍पत्ति कर============ 201 करोड़ रुपये
केवल 5 अगस्त 2013 को ही 6.92 लाख ई आयकर रिटर्न दाखिल किए गए:कुल 123.03 लाख ई-आयकर रिटर्न
इस वर्ष 123.03 लाख ई-आयकर रिटर्न दाखिल किए गए जो पिछले वर्ष दाखिल 73.11 लाख ई-आयकर रिटर्नों की तुलना में 68.3 % अधिक है। बड़ी संख्‍या में लोगों द्वारा ई-आयकर रिटर्न दाखिल करने के कारण सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 5 अगस्‍त कर दी थी। अकेले 5 अगस्त 2013 को 6.92 लाख ईआयकर रिटर्न दाखिल किए गए:|
[२]इसके आलावा प्रत्यक्ष कर संग्रहण में 13.27 %की बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई है|
वित्‍त वर्ष 2013-14 के अप्रैल-जुलाई में कुल प्रत्‍यक्ष कर संग्रहण में 13.27 % की बढ़ोतरी
वित्‍त वर्ष 2013-14 के अप्रैल-जुलाई माह के दौरान कुल प्रत्‍यक्ष कर संग्रहण में 13.27 %की बढ़ोतरी हुई। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 1,38,751 करोड़ रुपये का कर संग्रहण किया गया था जो इस वर्ष बढ़कर 1,57,169 करोड़ रुपये हो गया।
[३]निगमित कर संग्रहण में भी 9.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो वित्‍त वर्ष 2013-14 में अप्रैल जुलाई के दौरान 92,115 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 83,932 करोड़ रुपये था। व्‍यक्तिगत आय कर 19.32 प्रतिशत बढ़कर 63,583 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि पिछले वर्ष यह 53,289 करोड़ रुपये था।
[४]कुल प्रत्‍यक्ष कर संग्रहण में 10.37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 1,16,645 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि पिछले वित्‍त वर्ष में इसी अवधि में यह 1,05,684 करोड़ रुपये था।
[५]प्रतिभूति कारोबार कर (एसटीटी) 1267 करोड़ रुपये था।
[६] सम्‍पत्ति कर में 38.62 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 201 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह 145 करोड़ रुपये था।