Ad

Tag: DrKrishnaMachari

विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य डा. एम. वी. कृष्णामाचारी को लाइफटाइम अचीवमैंट अवाॅर्ड

[मेरठ]विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य डा. एम. वी. कृष्णामाचारी को लाइफटाइम अचीवमैंट अवाॅर्ड मिला यह सम्मान स्कूल आॅफ एजुकेटर्स ग्लोबल एजुकेशन अवाॅर्डस टीम द्वारा दिया गया।
यह एवार्ड उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए दिया गया है
डा. एम. वी. कृष्णामाचारी ने अपनी भौतिकी विषय में परास्नातक एवम् पी.एच.डी की उपाधि देवी अहिल्या विष्वविद्यालय, इंदौर से प्राप्त की। कंम्प्यूटर्स में परास्नातक सनद सोसायटी. फाॅर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर टैक्नोलाॅजी, भोपाल से प्राप्त की।
इन्हें पाँच एजुकेषनल एक्सीलैंस अवाॅर्डस प्राप्त हो चुके हैं।
इन्होने विज्ञान में रुचि रखने वाले कुछ होनहार विद्यार्थियों के लिए नासा की यात्रा का भी सफलतापूर्वक आयोजन किया है।
इन्हें एन. सी. सी. में ए, बी एवं सी. सर्टिफिकेट भी हासिल किए हैं।
विद्या नाॅलेज पार्क के चैयरमेन श्री सुरेन्द्र कुमार जैन +वाइस चैयरमेन श्री प्रदीप कुमार जैन+कार्यकारी निदेषक श्री सौरभ जैन +डायरेक्टर जनरल डा0 भट्टी ने इस कामयाबी के लिए सम्मानित शिक्षाविद को बधाई दी।