Ad

Tag: VidyaGlobalSchool

आॅस्ट्रिया के साथ शैक्षिक सहयोग के लिए “विद्या ग्लोबल” ने उत्सुकता दिखाई

[मेरठ]आॅस्ट्रिया के साथ शैक्षिक सहयोग के लिए “विद्या ग्लोबल” ने उत्सुकता दिखाई आॅस्ट्रिया के राजदूत बर्नहार्ड रेबेटज़ ने विद्या ग्लोबल का भ्रमण किया |
बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल आई0 बी0 वल्र्ड और कैम्ब्रिज इंटरनेषनल स्कूल में दिनांक 18.11.2014 को आॅस्ट्रिया के राजदूत श्री बर्नहार्ड रेबेटज़ का आगमन हुआ। संस्थान द्वारा ऑस्ट्रिया से शिक्षक सहयोग की कामना की
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये बर्नहार्ड रेबेटज़ ने सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास को महत्वपूर्ण कारक बताया।राजदूत ने आॅस्ट्रिया के साथ भारतीय व्यापार आस्ट्रिया कम्पनी, सांस्कृतिक एवं आर्थिक एवं गतिविधियो पर प्रकाश डाला और यहां के विद्यार्थियो को आॅस्ट्रिया आने का न्यौता दिया। उन्होंने बताया कि शिक्षा एवं अनुसन्धान पर जोर, उनकी सरकार की गतिविधियो का अहम हिस्सा है। इस दौरान उन्होंने रिसर्च प्रोजक्ट का अवलोकन भी किया।
कार्यकारी निदेशक श्री सौरभ जैन, ने कहा कि विद्या नाॅलेज पार्क आॅस्ट्रिया के साथ शैक्षिक सहयोग हेतु उत्सुक है। अध्ययन हेतु छात्र-छात्राओ के आदान-प्रदान के लिये राजदूत से विद्या नाॅलेज पार्क को एक बेहतरीन अवसर के रूप में लेने हेतू निवेदन किया। विद्या ग्लोबल स्कूल आस्ट्रिया के नागरिको को एक बेहतर शैक्षिक अवसर प्रदान कर सकता है। वहां के बच्चे यहां न्यूनतम फीस पर गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा हासिल कर आॅस्ट्रिया के अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकते है इसके लिए उन्होंने राजदूत से आगे आने को कहा तथा इसमें विद्या नाॅलेज पार्क के प्रबन्धन द्वारा हर तरह सहयोग का आश्वासन दिया। अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम का संचालन छात्र वैभव शर्मा एवं सोनाक्षी अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर महानिदेशक जे.आर भट्टी +संस्था के निदेशक विषाल जैन+निदेशक डॅा आर.सी. सिंह+डीन डाॅ. अमित कुमार जैन+डीन श्री रोहित खोखर+श्रीमती बलजीत कौर+श्रीमती रिचा जैन+श्रीमती शालिनी जैन आदि उपस्थित रहे।

विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य डा. एम. वी. कृष्णामाचारी को लाइफटाइम अचीवमैंट अवाॅर्ड

[मेरठ]विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य डा. एम. वी. कृष्णामाचारी को लाइफटाइम अचीवमैंट अवाॅर्ड मिला यह सम्मान स्कूल आॅफ एजुकेटर्स ग्लोबल एजुकेशन अवाॅर्डस टीम द्वारा दिया गया।
यह एवार्ड उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए दिया गया है
डा. एम. वी. कृष्णामाचारी ने अपनी भौतिकी विषय में परास्नातक एवम् पी.एच.डी की उपाधि देवी अहिल्या विष्वविद्यालय, इंदौर से प्राप्त की। कंम्प्यूटर्स में परास्नातक सनद सोसायटी. फाॅर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर टैक्नोलाॅजी, भोपाल से प्राप्त की।
इन्हें पाँच एजुकेषनल एक्सीलैंस अवाॅर्डस प्राप्त हो चुके हैं।
इन्होने विज्ञान में रुचि रखने वाले कुछ होनहार विद्यार्थियों के लिए नासा की यात्रा का भी सफलतापूर्वक आयोजन किया है।
इन्हें एन. सी. सी. में ए, बी एवं सी. सर्टिफिकेट भी हासिल किए हैं।
विद्या नाॅलेज पार्क के चैयरमेन श्री सुरेन्द्र कुमार जैन +वाइस चैयरमेन श्री प्रदीप कुमार जैन+कार्यकारी निदेषक श्री सौरभ जैन +डायरेक्टर जनरल डा0 भट्टी ने इस कामयाबी के लिए सम्मानित शिक्षाविद को बधाई दी।

अन्तर् विद्याालय तैराकी प्रतियोगिता में पाथवेज़ गुडँगाव बना आवरआॅल चैम्पियन

विद्या ग्लोबल स्कूल में आयोजित अन्तर् विद्याालय तैराकी प्रतियोगिता में पाथवेज़ गुडँगाव को आवरआॅल चैम्पियन घोषित किया गया |
बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल (आई0बी0वल्र्ड एण्ड कैम्ब्रिज इंटरनेषनल स्कूल) स्कूल में आज शनिवार को अन्तर्विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता का दूसरा दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Inter School Swimming Championship

Inter School Swimming Championship

विद्या ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने संगीत कौशल से अथिति विद्यार्थियों का भरपूर मनोरंजन किया। इ मेजर जनरल रिटायरड जे0आर0भट्टी और विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य डा0 कृष्णा ने पुरूस्कार बांटे |
[१]आवरआॅल चैम्पियनषिप पाथवेज़ गुडँगाव
[२]रनरअप पाथवेज नोएडा
बलजीत कौर सेठी द्वारा संचालित इस प्रतियोगिता में नार्थ भारत के 21 प्रसिद्ध स्कूलो के करीबन 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
संस्था के चैयरमेन श्री सुरेन्द्र जैन+वाइस चैयरमेन श्री प्रदीप जैन +एग्जीक्यूटिव श्री सौरभ जैन ने विद्यार्थियों के तैराकी कौशल की सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार प्रतियोगता में भाग लेने के लिए उत्साहित किया।
स्र्पोटस आफिसर श्री नमन सारस्वत+पी0ई0 अध्यापक श्री दिवाकर + अध्यापिका पूजा यादव +पूनम राठी ने इस तैराकी प्रतियोगिता को सफलबनाने में सहयोग किया

विद्या ग्लोबल स्कूल में अनेकों स्कूलों के तैराकों ने तैराकी के करतब दिखाए

[मेरठ]विद्या ग्लोबल (आई0बी0वल्र्ड एण्ड कैम्ब्रिज इंटरनेषनल स्कूल) स्कूल में अन्तर् विद्याालय तैराकी प्रतियोगिता।
बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल आई0बी0वल्र्ड स्कूल में दिनांक 29.08.2014 को अन्तर्विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के आई0बी0वल्र्ड, कैम्ब्रिज इंटरनेषनल, आई0सी0एस0ई0 +सी0बी0एस0ई0 स्कूलों के विद्यार्थियांे ने सहभागिता की। इन सहभागी स्कूलांे में [१]विद्या ग्लोबल स्कूल+[२]पाथवेज़ वल्र्ड स्कूल, गुडगाँव+[३]पाथवेज़ वल्र्ड स्कूल, नोएडा+[४]द दून स्कूल, देहरादून+[५]द दून गल्र्स स्कूल, देहरादून+[६]मसूरी इंटरनेषनल स्कूल, मसूरी+[७]कैम्ब्रिज इंटरनेषनल स्कूल, पंजाब तथा मेरठ के अनेक स्कूल सम्मलित रहे। विद्यार्थियों ने तैराकी के रोमांचक करतब दिखाए। आज प्रतियोगिता का पहला दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ गायत्री मंत्र +विद्यालय गान द्वारा हुआ। मंत्रोच्चारण तथा विद्यालय गान के पश्चात संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री सौरभ जैन ने प्रतियोगिता आरम्भ करने की घोषणा की। इस अवसर पर डायरेक्टर जनरल डा0 भट्टी विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य डा0 कृष्णा आदि उपस्थित रहे।

विद्या ग्लोबल स्कूल में २ दिवसीय अन्तर्विंद्यालय तैराकी प्रतियोगिता

[मेरठ] बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल स्कूल (आई0बी० वर्ल्ड एण्ड कैम्ब्रिज इंटरनेषनल स्कूल) में २९ अगस्त से दो दिवसीय अन्तर्विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता का शुभांरम्भ हो रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के आई0बी० वर्ल्ड कैम्ब्रिज इंटरनेषनल, ICSEतथा CBSEस्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे |इन सहभागी स्कूलो में पाथवेज़ वल्र्ड स्कूल+गुडगाँव+पाथवेज़ वल्र्ड स्कूल+नोएडा+द दून स्कूल+द दून गल्र्स स्कूल+देहरादून+मसूरी इंटरनेषनल स्कूल+मसूरी, कैम्ब्रिज इंटरनेषनल स्कूल+पंजाब तथा मेरठ के अनेक प्रख्यात स्कूल सम्मलित होगे। इस प्रतियोगिता में तैराकी की अनेक विधाओं पर प्रतिस्पर्धा होगी।
विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य डा0 कृष्णा ने कहा है कि यह प्रतियोगिता मेरठ को सुर्ख़ियों में लायेगी।

विद्या ग्लोबल मे आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हें वैज्ञानिकों ने ऊर्जा संकट के उपाय पर भी प्रोजेक्ट बनाये

[मेरठ]विद्या ग्लोबल स्कूल मे आयोजित अन्तर्विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी में आज ७ स्कूलों के नन्हें मेधावी वैज्ञानिकों ने ऊर्जा संकट के उपाय पर भी प्रोजेक्ट बना कर अपने ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया |
बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल आई. बी. वल्र्ड +कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में आज अन्तर्विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे [१]मिलेनियम पब्लिक स्कूल+[२]मांऊट लिटरा स्कूल+[३]ट्रांसलेम एकेडमी+[४]दयावती मोदी एकेडमी+[५]दिल्ली पब्लिक स्कूल+[६]वेदान्तिक इंटरनेषनल स्कूल+[७]गुरु तेग बहादुर स्कूल ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ परम्परानुसार अतिथियों को तिलक लगाकर, दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद गायत्री मंत्र से हुआ।
इस प्रदषर्नी में बच्चों को चार भागों में बांटा गया।
[१]ग्रुप ए में कक्षा एक से चार तक के बच्चों ने आइ एम ए जूनियर सांइटिस विषय पर बहुत ही सुन्दर व ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट बनाये
[२] ग्रुप बी में कक्षा पाँच से सात तक के बच्चों ने ऊर्जा के संकट के कारणो और उनको रोकने के उपाय पर प्रोजेक्ट बनाये
[३] ग्रुप सी में कक्षा आठ से दस तक के विद्यार्थियों ने ऊर्जा संकट व ऊर्जा को बचाने वाले विषय पर आश्चर्यजनक प्रोजेक्ट बनाये।
[४]ग्रुप डी में कक्षा ग्यारह और बारह तक के बच्चों ने डिज़ाज़स्टर मैनेजमेंट पर ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट बनाये
इस अन्तर्विद्यालय प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मेरठ काॅलेज की श्रीमति नीरा सिंह+विद्या नाॅलेज पार्क की विभागाध्यक्ष श्रीमति अनिता कोटपाल शांति इंस्टीटयूट आॅफ इंजीनियरिग एण्ड टैक्नालाजी के प्रधानाचार्य श्री जी.डी. अग्रवाल थे
ग्रुप ए से विद्या ग्लोबल स्कूल प्रथम,
वेदान्तिक इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय एवं
ट्रांसलेम एकेडमी स्कूल तृतीय रहा।
ग्रुप बी से दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रथम,
दयावती मोदी एकेड़मी द्वितीय एवं
विद्या ग्लोबल स्कूल तृतीय रहा।
ग्रुप सी से विद्या ग्लोबल स्कूल प्रथम,
दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वितीय एवं
विद्या ग्लोबल स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।
ग्रुप डी से विद्या ग्लोबल स्कूल प्रथम,
दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वितीय एवं
ट्रांसलेम एकेडमी स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।
गुरु तेग बहादुर स्कूल, वेदान्तिक इंटरनेषनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, दयावती मोदी एकेड़मी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य डा. कृष्णा ने शिक्षकों तथा बच्चों के इन प्रयासों की सराहना और उत्साहवर्धन किया और बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए क्रियात्मक व विवेचनात्मक विचारों का होना भी बहुत जरुरी है।
संस्था की एम.वाई.पी. काॅर्डिनेटर रिचा जैन+पी.वाई.पी काॅार्डिनेटर बलजीत कौर + एस.वाई.पी काॅार्डिनेटर शालिनी जैन ने बच्चों को इसी प्रकार आगे भी कार्य करते रहने का परामर्श दिया
विद्या नाॅलेज पार्क के चैयरमेन सुरेन्द्र कुमार जैन+वाइस चैयरमेन प्रदीप कुमार जैन+कार्यकारी निदेषक सौरभ जैन +डायरेक्टर जनरल डा0 भट्टी ने इस सभी को बधाई दी।