Ad

Tag: InterSchoolSwimmingChampionship

अन्तर् विद्याालय तैराकी प्रतियोगिता में पाथवेज़ गुडँगाव बना आवरआॅल चैम्पियन

विद्या ग्लोबल स्कूल में आयोजित अन्तर् विद्याालय तैराकी प्रतियोगिता में पाथवेज़ गुडँगाव को आवरआॅल चैम्पियन घोषित किया गया |
बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल (आई0बी0वल्र्ड एण्ड कैम्ब्रिज इंटरनेषनल स्कूल) स्कूल में आज शनिवार को अन्तर्विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता का दूसरा दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Inter School Swimming Championship

Inter School Swimming Championship

विद्या ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने संगीत कौशल से अथिति विद्यार्थियों का भरपूर मनोरंजन किया। इ मेजर जनरल रिटायरड जे0आर0भट्टी और विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य डा0 कृष्णा ने पुरूस्कार बांटे |
[१]आवरआॅल चैम्पियनषिप पाथवेज़ गुडँगाव
[२]रनरअप पाथवेज नोएडा
बलजीत कौर सेठी द्वारा संचालित इस प्रतियोगिता में नार्थ भारत के 21 प्रसिद्ध स्कूलो के करीबन 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
संस्था के चैयरमेन श्री सुरेन्द्र जैन+वाइस चैयरमेन श्री प्रदीप जैन +एग्जीक्यूटिव श्री सौरभ जैन ने विद्यार्थियों के तैराकी कौशल की सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार प्रतियोगता में भाग लेने के लिए उत्साहित किया।
स्र्पोटस आफिसर श्री नमन सारस्वत+पी0ई0 अध्यापक श्री दिवाकर + अध्यापिका पूजा यादव +पूनम राठी ने इस तैराकी प्रतियोगिता को सफलबनाने में सहयोग किया

विद्या ग्लोबल स्कूल में अनेकों स्कूलों के तैराकों ने तैराकी के करतब दिखाए

[मेरठ]विद्या ग्लोबल (आई0बी0वल्र्ड एण्ड कैम्ब्रिज इंटरनेषनल स्कूल) स्कूल में अन्तर् विद्याालय तैराकी प्रतियोगिता।
बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल आई0बी0वल्र्ड स्कूल में दिनांक 29.08.2014 को अन्तर्विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के आई0बी0वल्र्ड, कैम्ब्रिज इंटरनेषनल, आई0सी0एस0ई0 +सी0बी0एस0ई0 स्कूलों के विद्यार्थियांे ने सहभागिता की। इन सहभागी स्कूलांे में [१]विद्या ग्लोबल स्कूल+[२]पाथवेज़ वल्र्ड स्कूल, गुडगाँव+[३]पाथवेज़ वल्र्ड स्कूल, नोएडा+[४]द दून स्कूल, देहरादून+[५]द दून गल्र्स स्कूल, देहरादून+[६]मसूरी इंटरनेषनल स्कूल, मसूरी+[७]कैम्ब्रिज इंटरनेषनल स्कूल, पंजाब तथा मेरठ के अनेक स्कूल सम्मलित रहे। विद्यार्थियों ने तैराकी के रोमांचक करतब दिखाए। आज प्रतियोगिता का पहला दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ गायत्री मंत्र +विद्यालय गान द्वारा हुआ। मंत्रोच्चारण तथा विद्यालय गान के पश्चात संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री सौरभ जैन ने प्रतियोगिता आरम्भ करने की घोषणा की। इस अवसर पर डायरेक्टर जनरल डा0 भट्टी विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य डा0 कृष्णा आदि उपस्थित रहे।

विद्या ग्लोबल स्कूल में २ दिवसीय अन्तर्विंद्यालय तैराकी प्रतियोगिता

[मेरठ] बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल स्कूल (आई0बी० वर्ल्ड एण्ड कैम्ब्रिज इंटरनेषनल स्कूल) में २९ अगस्त से दो दिवसीय अन्तर्विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता का शुभांरम्भ हो रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के आई0बी० वर्ल्ड कैम्ब्रिज इंटरनेषनल, ICSEतथा CBSEस्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे |इन सहभागी स्कूलो में पाथवेज़ वल्र्ड स्कूल+गुडगाँव+पाथवेज़ वल्र्ड स्कूल+नोएडा+द दून स्कूल+द दून गल्र्स स्कूल+देहरादून+मसूरी इंटरनेषनल स्कूल+मसूरी, कैम्ब्रिज इंटरनेषनल स्कूल+पंजाब तथा मेरठ के अनेक प्रख्यात स्कूल सम्मलित होगे। इस प्रतियोगिता में तैराकी की अनेक विधाओं पर प्रतिस्पर्धा होगी।
विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य डा0 कृष्णा ने कहा है कि यह प्रतियोगिता मेरठ को सुर्ख़ियों में लायेगी।