Ad

Tag: AustrianAmbassador

आॅस्ट्रिया के साथ शैक्षिक सहयोग के लिए “विद्या ग्लोबल” ने उत्सुकता दिखाई

[मेरठ]आॅस्ट्रिया के साथ शैक्षिक सहयोग के लिए “विद्या ग्लोबल” ने उत्सुकता दिखाई आॅस्ट्रिया के राजदूत बर्नहार्ड रेबेटज़ ने विद्या ग्लोबल का भ्रमण किया |
बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल आई0 बी0 वल्र्ड और कैम्ब्रिज इंटरनेषनल स्कूल में दिनांक 18.11.2014 को आॅस्ट्रिया के राजदूत श्री बर्नहार्ड रेबेटज़ का आगमन हुआ। संस्थान द्वारा ऑस्ट्रिया से शिक्षक सहयोग की कामना की
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये बर्नहार्ड रेबेटज़ ने सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास को महत्वपूर्ण कारक बताया।राजदूत ने आॅस्ट्रिया के साथ भारतीय व्यापार आस्ट्रिया कम्पनी, सांस्कृतिक एवं आर्थिक एवं गतिविधियो पर प्रकाश डाला और यहां के विद्यार्थियो को आॅस्ट्रिया आने का न्यौता दिया। उन्होंने बताया कि शिक्षा एवं अनुसन्धान पर जोर, उनकी सरकार की गतिविधियो का अहम हिस्सा है। इस दौरान उन्होंने रिसर्च प्रोजक्ट का अवलोकन भी किया।
कार्यकारी निदेशक श्री सौरभ जैन, ने कहा कि विद्या नाॅलेज पार्क आॅस्ट्रिया के साथ शैक्षिक सहयोग हेतु उत्सुक है। अध्ययन हेतु छात्र-छात्राओ के आदान-प्रदान के लिये राजदूत से विद्या नाॅलेज पार्क को एक बेहतरीन अवसर के रूप में लेने हेतू निवेदन किया। विद्या ग्लोबल स्कूल आस्ट्रिया के नागरिको को एक बेहतर शैक्षिक अवसर प्रदान कर सकता है। वहां के बच्चे यहां न्यूनतम फीस पर गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा हासिल कर आॅस्ट्रिया के अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकते है इसके लिए उन्होंने राजदूत से आगे आने को कहा तथा इसमें विद्या नाॅलेज पार्क के प्रबन्धन द्वारा हर तरह सहयोग का आश्वासन दिया। अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम का संचालन छात्र वैभव शर्मा एवं सोनाक्षी अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर महानिदेशक जे.आर भट्टी +संस्था के निदेशक विषाल जैन+निदेशक डॅा आर.सी. सिंह+डीन डाॅ. अमित कुमार जैन+डीन श्री रोहित खोखर+श्रीमती बलजीत कौर+श्रीमती रिचा जैन+श्रीमती शालिनी जैन आदि उपस्थित रहे।