Ad

Tag: ELECTION COMMISSIONER

राहुल गांधी ने आई एस आई वाले अपने ब्यान को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा बताया और अचार संहिताके उल्लंघन से इंकार किया

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर रैली के दौरान ISI वाले अपने बयान पर आज चुनाव आयोग को जवाब दे दिया।उन्होंने किसी प्रकार से चुनावी अचार संहिताके उल्लंघन से इंकार किया है |
राहुल ने अपने जबाव में कहा है कि उनका बयान अचार संहिता का उल्लंघन नहीं करता है और ना ही वे अपने बयान से सांप्रदायिक भावनाएं को भड़काना चाहते थे।उन्होंने केवल अपनी पार्टी की विचारधारा को व्यक्त किया है जो अपराध नहीं है|
भाजपा ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी पर इन भाषणों से सांप्रदायिकता भड़काने की कोशिशों का आरोप लगाते हुए शिकायत की थीं। अपनी चुनावी रैलियों में राहुल गांधी ने मुजफ्फरनगर दंगों को मुद्दा बनाया था।
उन्होंने इंदौर की अपनी एक चुनावी रैली में कहा था कि भाजपा समझती है कि जब तक उत्तर प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा नहीं होगा, वह अच्छा नहीं कर सकेगी। इसलिए वह आग लगाती है और उस आग को बुझाना कांग्रेस को पड़ता है।
इस पर भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल ने ऐसा कहकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
भाजपा ने चुनाव आयोग को भेजे गए अपने छह पन्नों की शिकायत में यह भी लिखा था कि राहुल गांधी ने इंदौर में कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ शिविरों में रह रहे मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ित मुस्लिम युवकों के संपर्क में हैं।
भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को जवाब देने के लिए नोटिस भेजा था, जिसके लिए राहुल ने एक सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन आयोग ने उन्हें चार दिनों का ही समय दिया था। इसके अंतर्गत राहुल को आज के ही दिन सुबह 11 बजे तक जवाब देना था