Ad

Tag: FilesRelatedTo Assassination OfMahatmaGandhi

महात्मा गांधी की हत्या से सम्बंधित सभी ५२ फाइलें नष्ट नही की बल्कि सुरक्षित हैं :केंद्रीय गृह मंत्री

भारत सरकार में नंबर दो की हैसियत के भारी भरकम गृह मंत्री राज नाथ सिंह ने आज राज्य सभा में इस आरोप से इंकार [ Suo-Moto Statement ]किया कि उनके मंत्रालय में महात्मा गांधी की हत्या से सम्बंधित कोई फ़ाइल नष्ट की गई है| राजनाथ सिंह ने सदन को बताया कि मंत्रालय में गन्दगी और स्थानाभाव के फलस्वरूप सचिवों से परामर्श के पश्चात रूल्स & रेगुलेशंस के अनुसार फ़ाइलें नष्ट करने का निर्णय लिया गया था |जिसके फलस्वरूप मंत्रालय में छितरी पड़ी मात्र १११०० फाइलें ही. दिनाक 05.06.2014 से 08.07.2014.के दौरान नियमानुसार नष्ट की गई हैं और इनमे से एक फ़ाइल भी महात्मा गांधी की हत्या से सम्बंधित नहीं है|इसके अलावा नष्ट की गई फाइलों में से डॉ राजेंद्र प्रसाद और लाल बहादुर शास्त्री या लार्ड मोउन्टबैटन से सम्बंधित भी कोई फ़ाइल नहीं हैं |गृह मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि १११८६ पृष्ठों वाली ६७ सेट्स +५२ फाइलें नेशनल आर्काइव्ज में सुरक्षित हैं |गौरतलब है कि एन डी ऐ की सरकार बनते ही पी एम नरेंद्र मोदी ने मंत्रालयों में सफाई अभियान छेड़ने के आदेश दिए थे उसी के फलस्वरूप अन्य मंत्रालयों की भांति गृह मंत्रालय में भी फाइलें नष्ट कराई गई थी विपक्ष विशेष तौर पर वाम पंथियों ने इसे मुद्दा बना कर बीते दिनों राज्य सभा में हंगामा भी किया था उसी के जवाब में आज गृह मंत्री ने सदन में स्पष्टीकरणदे कर विवाद समेत करने का प्रयास किया