Ad

Tag: GandhiJayanti

यूपी ने यूएन में तय गांधी के विचारों वाले लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लिया

(लखनऊ,उत्तर प्रदेश ) #यूपीकेलॉमेकर्स ने गांधी के विचारों के अनुरूप #यूएन
में तय लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लिया
विधानमंडल का 36 घंटे लंबा चला यह मैराथन सत्र गुरुवार देर रात संपन्न हुआ।
यह सत्र दो अक्टूबर को #महात्मागांधी की #150वींजयंती के मौके पर सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ था।
#विधानमंडल के दोनों सदनों ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें उन सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात की गई जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा के अनुरूप संयुक्त राष्ट्र में तय किए गए हैं।
#मुख्यमंत्रीयोगीआदित्यनाथ ने करीब डेढ़ घंटे सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरा देश उत्तर प्रदेश की ओर देख रहा है। सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 16 समितियों का गठन किया गया है। वर्ष 2030 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वर्ष 2022, 2024 और 2025 तक के लक्ष्यों को अलग-अलग तय किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में उत्तर प्रदेश तेजी से काम कर रहा है।

बिहार के सीएम,भूदान यज्ञ कमिटी के २ अक्टूबर के सम्मलेन में भाग लेने को सहमत

[पटना]बिहार के सीएम,भूदान यज्ञ कमिटी के २ अक्टूबर के सम्मलेन में भाग लेने को सहमत |
मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने आवास संकल्प में बिहार भूदान यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष कुमार शुभमूर्ती और उनकी धर्मपत्नी डॉ कल्पना से मुलाकात की |इस मुलाकात के विषय में श्री शुभमूर्ति ने बताया कि उनकी संस्था दवारा २ अक्टूबर को महिलाओं का सम्मेलन बुलाया जा रहा है और सी एम ने उसमे भाग लेने के लिए सहमति प्रदान कर दी है|
उन्होंने बताया कि भूदान यज्ञ कमिटी द्वारा ५० हजार महिलाओं को जमीन का मालिक बनाया जा चुका है| २ अक्टूबर को गांधी जयंती है इस अवसर पर महिलाओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा|इस सम्मलेन में भाग लेने के लिए बिहार के २३ वें सी एम ने सहमति प्रदान कर दी है|
गौरतलब है कि शुभ मूर्ति दावा करते आ रहे हैं किउनकी संस्था दवारा वितरण योग्य संपुष्ट ढाई लाख एकड़ भूदान भूमि साढ़े तीन लाख भूमिहीन परिवारों के बीच हुकी है लेकिन उस भूमि पर दखल कब्ज़ा पर प्रश्न चिन्ह लगते रहे हैं याहन तक कि प्रदेश सरकार पर उदासीनता के भी आरोप लगते रहे हैं