Ad

Tag: Gender-Wise Composition of the electorate

१६वी लोक सभा के प्रतिनिधियों के राजनीतिक भाग्य का फैंसला 814,591,१८४ मतदाता करेंगे:महिला 47.6%

१६वी लोक सभा के प्रतिनिधियों के राजनीतिक भाग्य का फैंसला 814,591,१८४ मतदाता करेंगे |इसमें पुरूष मतदाता 52.4 %जबकि महिला मतदाता 47.6 %और अन्य 0.००३५% हैं ये आंकड़े लैंगिक आधार पर भारतीय मतदाताओं की संरचना संशोधित मतदाता सूची 2014 के अंतिम प्रकाशन के बाद जारी किये गए हैं भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 14 फरवरी, 2014 को जारी मतदाता विवरण से पता चलता है कि देश में कुल 814,591,184 पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें से पुरुष मतदाता 52.4 प्रतिशत, महिला मतदाता 47.6 प्रतिशत और ”अन्‍य” श्रेणी के मतदाता 0.0035 प्रतिशत हैं।
28 राज्‍यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में से 21 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों में महिला मतदाताओं का अनुपात 47.6 प्रतिशत के राष्‍ट्रीय अनुपात से अधिक है। आठ राज्‍य/केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्‍या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। पुड्डुचेरी में महिला मतदाताओं का अनुपात 52.01 प्रतिशत है, जो देश में सबसे अधिक है। इसके बाद केरल में महिला मतदाताओं का अनुपात 51.90 प्रतिशत है। राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्‍ली में महिला मतदाताओं का अनुपात सबसे कम 44.57 प्रतिशत है। इसके बाद उत्‍तर प्रदेश है, जहां महिला मतदाताओं का अनुपात 45.20 प्रतिशत है। 17 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों में ”अन्‍य” श्रेणी के मतदाता हैं। कर्नाटक में इस श्रेणी के सबसे ज्‍यादा मतदाता हैं और उसके बाद उत्‍तर प्रदेश का स्‍थान है।
98.27 प्रतिशत मतदाता 28 राज्यों में हैं और बाकी के 1.73 प्रतिशत मतदाता 7 केन्द्र शासित प्रदेशों में हैं। केन्द्र शासित प्रदेशों में से दिल्ली में 1.48 प्रतिशत मतदाता हैं और अन्य 6 केन्द्र शासित प्रदेशों में 0.253 प्रतिशत मतदाता हैं। राज्यों में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 13.43 करोड़ मतदाता हैं, जो देश में कुल मतदाताओं की संख्या का 16.49 प्रतिशत हैं, जबकि सिक्किम में सबसे कम 3.62 लाख यानी 0.044 प्रतिशत मतदाता हैं।Electoral Data as Per the Final Publication of Summary Revision 2014