Ad

Tag: Health InsuranceMarketplace

शटडाउन के बावजूद ओबामा हेल्थ केयर प्लान में पहले दिन ही ६ मिलियंस से अधिक अमेरिकन्स रूचि दिखा चुके हैं

अमेरिकन प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने अपनी कार्यपालिका को जीवन दान देने के लिए विधायिका विशेष कर रिपब्लिकन्स पर दबाब बनाना जारी रखा है|शट डाउन के दुसरे दिन ओबामा ने रिपब्लिकन्स को घेरने के लिए सभी तरफ से आक्रमण शुरू कर दिए है| व्हाईट हाउस के नथानिएल लुबिन[ Nathaniel Lubin ] ने अपने ब्लॉग में बताया है कि रिपब्लिकन द्वारा थोपे गए शट डाउन के बावजूद ओबामाकेयर के अंतर्गत हेल्थ इन्स्युरेंस स्कीम को लागू कर दिया गया है| ४.७ मिल्लियंस [ 4.7 million ] लोगों ने शुरुआत में ही रूचि दिखाई जबकि बुधवार की दोपहर तक न्यू हेल्थ इन्शुरन्स मार्किटप्लेस [ new Health Insurance Marketplaces ] की जानकारी के लिए हेल्थ केयर साईट पर [HealthCare.gov. ]आने वालों की यह संख्या ६.१ मिलियंस तक पहुँच गई| इससे इस यौजना की लोक प्रियता और आवश्यकता उजागर होती है|इसके साथ ही व्हाईट हाउस की वेबसाईट को खोलते ही पड़ने में आता है कि कांग्रेस सरकार को फंड जारी करने में नाकाम रही है इसीलिए इस वेबसाईट को अपडेट नहीं किया जा सकता|
प्रेजिडेंट ओबामा ने भी आक्रमण की कमान कसते हुए विपक्षी रिपब्लिकन्स पर शट डाउन की जिम्मेदारी डाली उन्होंने विपक्ष को जन भावना का विरोधी करार दिया| बुद्ध वार को ही एक अन्तराष्ट्रीय न्यूज चैनल सी एन बी सी पर बोलते हुए हाउस स्पीकर जॉन बोएह्नेर[ JohnBoehner] और विपक्षी रिपब्लिकन्स को वाल स्ट्रीट का दुश्मन करार देने में कोई कसर नहीं छोड़ीउन्होंने कहा कि इस बंदी का असर देश की अर्थ व्यवस्था पर पडेगा|
इसके अलावा विकसित देशों ने अमेरिका जाने वाले अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी करनी शुरू कर दी है इस कड़ी में ब्रिटेन और जर्मनी ने पहल दर्ज़ करा दी है

.