Ad

Tag: HindiDivas

हिंदी राजभाषा है !हिंदी राष्ट्रभाषा कब होगी??

(नयी दिल्ली ) हिंदी राजभाषा है !हिंदी राष्ट्रभाषा कब होगी??
1949 को हिंदी को बेशक राजभाषा का दर्जा मिला और वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इसे वास्तविक आधिकारिक रूप मिल चुका है लेकिन अभी भी राष्ट्रभाषा का दर्जा अपेक्षित है
14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया। हिंदी को देश की राजभाषा घोषित किए जाने के दिन ही हर साल हिंदी दिवस मनाने का भी फैसला किया गया,काव्य गोष्ठियों का आयोजन होने लगा |सरकारी कार्यालयों में हिंदी दिवस मनाने के बजट भी दिए जाने लगे लेकिन राष्ट्रभाषा का दर्जा देने को कोई 7 दशकों में हौंसला नही जुटा पाया
हालांकि पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया।लेकिन राजभाषा हिंदी को 7वें दशक में भी राष्ट्रभाषा नही बनाया जा सका
शुरू में हिंदी और अंग्रेजी दोनो को नए राष्ट्र की भाषा चुना गया और संविधान सभा ने देवनागरी लिपि वाली हिंदी के साथ ही अंग्रेजी को भी आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया
लेकिन बहुत सी बोलियों और भाषाओं वाले हमारे देश में आजादी के बाद भाषा को लेकर एक बड़ा सवाल आ खड़ा हुआ।शायद इसीलिए हिंदी को पूर्णतया राष्ट्रभाषा का दर्जा नही मिला
अब प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य विकसित देशों में उनके राष्ट्राध्यक्षों से हिंदी में वार्तालाप किये तो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी स्विट्ज़र लैंड के बर्न विश्विद्यालय में हिंदी में ही भाषण देकर हिंदी को अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में सफलता पाई लेकिन एक अंतिम पड़ाव अभी भी पार करना शेष है