Ad

Tag: IAF

पाक के पीएम इमरान ने भारतीय पायलट को रिहा करने की घोषणा की

[इस्लामाबाद,दिल्ली]पाक के पीएम इमरान ने भारतीय पायलट को रिहा करने की घोषणा की
ी कदम को उन्होंने शांति की पहल बताया है
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्लियामेंट में बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारतीय वायुसेना के पकड़े गए पायलट अभिनंदन वर्धमान को ‘‘शांति पहल’’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।
इमरान ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए यह अप्रत्याशित घोषणा की। उनकी इस घोषणा से कुछ देर पहले ही विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि दोनों देशों के बीच तनाव में कमी के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान अपने भारतीय समकक्ष के साथ बातचीत करने को तैयार हैं।
विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने जब संसद में बोलना शुरू किया तो इमरान ने उन्हें रोकने के लिए माफी मांगी और कहा कि वह घोषणा करना चाहते हैं कि बुधवार को पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा पकड़े गए भारतीय वायुसेना के पायलट को ‘‘शांति पहल’’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।
उनकी इस घोषणा की पाकिस्तानी सांसदों ने मेजें थपथपा कर स्वागत किया।
इससे पहले कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान पायलट को लौटाने के लिए तैयार है, अगर इससे भारत के साथ तनाव में कमी आती है।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि भारतीय वायु सेना का पायलट सुरक्षित और सकुशल है।
एफओ ने कहा कि सशस्त्र बलों ने उनके विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्हें भीड़ से बचाया।

Pak Says 2 IAF Aircrafts Shot ,India Trashes This Claim

[Islamabad,Delhi]Pak Says 2 IAF Aircrafts Shot ,India Trashes This Claim
Military spokesperson Major General Asif Ghafoor claimed in a tweet that one of the aircraft crashed in Pakistan occupied Kashmir while the other fell in Jammu and Kashmir.
He further said “One Indian pilot arrested by troops on ground while two in the area,” IAF has denied this claim