Ad

Tag: InstituteOfInformaticsAndManagementScience

आई.आई.एम.एस. बना ई0 कूपन वितरण केन्द्र

[मेरठ]गढ़ रोड़ स्थित इन्स्टीट्यूट आफ इन्फोरमेटिक्स एण्ड मैनेजमेन्ट साइंसेज,[ IIMS ] मेरठ को चौधरी चरण सिंह[ CCS ] वि.वि. के यू.जी UGकोर्स में प्रवेश के लिए आवश्यक ई -कूपन के वितरण केन्द्र बनाया गया है|इसके साथ ही IIMS को आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन केन्द्र भी बनाया गया है।
यह केन्द्र आगामी 16 जून से सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक खुलेगा। इच्छुक छात्र/छात्राओ द्वारा यह सुविधा निशुल्क प्राप्त की जा सकेगी
संस्थान के चेयरमैन के निजी सचिव डॉ अमित शर्मा के अनुसार आई0आई0एम0एस0 कालिज मे ही आगामी 16 जून से बी.एड.[BEd ] की काउन्सीलिग भी शुरु होगी।

नेशनल नेटवर्क सुरक्षा चैम्पीयनशिप की दो दिवसीय वर्कशाप शुरू

[मेरठ]इन्स्टीट्यूट आफ इन्फोरमेटिक्स एण्ड मैनेजमेन्ट साइंसेज, मेरठ मे नेशनल नेटवर्क सुरक्षा चैम्पीयनशिप वर्कशाप का आयोजन

नेशनल नेटवर्क सुरक्षा चैम्पीयनशिप Workshop

नेशनल नेटवर्क सुरक्षा चैम्पीयनशिप Workshop

‘‘इन्स्टीट्यूट आफ इन्फोरमेटिक्स एण्ड मैनेजमेन्ट साइंसेज, अनुयोगीपुरम गढ़ रोड़, मेरठ’’, में बी.सी.ए के छात्र व छात्राओ के लिए दो दिवसीय नेशनल नेटवर्क सुरक्षा चैम्पीयनशिप वर्कशाप का आयोजन किया गया इसका आयोजन आई.आई.टी. दिल्ली के विषय विषेशज्ञो द्वारा किया गया ।
इस वर्कशाप में बी.सी.ए के 130 छात्र व छात्राओ ने भाग लिया। विद्यार्थियों को सिसको डिवाईस, वर्किग आन ओ.एस.आई. माडल, क्रियेटिग रीयल नेटवर्क, रिमोट ऐक्सिस आॅफ राउटर, सोफटवेयर पैकिट ट्रैसिग, टैलनेट,पूटी,वार्यरस्पार्क आदि नवीनतम नेटवर्किग सिद्धान्तो की जानकारी आई.आई.टी. दिल्ली से आये प्रशिक्षक विपिन कुमार व आदित्य कुमार ने दी।
नेशनल नेटवर्क सुरक्षा चैम्पीयनशिप

नेशनल नेटवर्क सुरक्षा चैम्पीयनशिप


इस वर्कशाप का शुभारम्भ इन्स्टीट्यूट के निदेशक, डा.सी.एस. शर्मा ने किया, विभागाध्यक्ष विशान्त त्यागी, डा. अमित शर्मा, प्रो. शरद सिंघल, प्रवक्ता श्री आलोक शर्मा, अंकुर शर्मा, मोहित गुप्ता, अमित कुमार, नीरज अग्रवाल आदि प्रवक्ताओ ने सहयोग दिया।