Ad

Tag: Kailash Manasarovar Yatra- 2014

श्रीमती सुषमा स्‍वराज ने कैलाश मानसरोवर यात्रा 2014 पहले जत्‍थे को रवाना किया

श्रीमती सुषमा स्‍वराज ने कैलाश मानसरोवर यात्रा 2014 पहले जत्‍थे को रवाना किया
विदेश मामलों और प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज ने रवानगी की औपचारिकता के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा 2014 पर जाने वाले यात्रियों के पहले जत्‍थे को झंडी दिखा कर रवाना किया|इस अवसर पर श्रीमती सुषमा स्वराज ने अपने सम्बोधन में यह घोषण भी की कि आगामी वर्ष से चीन के हिस्से वाला मार्ग खुलवाने के लिए चीन की सरकार से बात की जाएगी|उन्होंने बताया कि कैलाश मानसरोवर की यह पवित्र यात्रा सबसे दुर्गमं यात्रा है यहां सड़क भी नहीं हैंट्रैकिंग करके जाना पड़ता है लेकिन चीन के हिस्से वाले नथुला पास के आगे मोटर के आवागमन के लायक सड़क बनी हुई है यदि यह मार्ग यात्रा के लिए खुल जाता है तो यात्रियों को सुविधा मिलेगी |चूँकि इस यात्रा में चीन की सरकार की सहायता भी जरुरी होती है इसीलिए भारत सरकार ने यात्रा की व्यवस्था को अपने हाथों में लिया है | आगामी वर्ष तक इस दुर्गम यात्रा को सुगम बनाने के लिए चीन के साथ बातचीत का प्रयास किया जाएगा|
विदेश मंत्री ने कैलाश मानसरोवर के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि मान्यता के अनुसार भगवान शिव शंकर कैलाश मानसरोवर पर विचरण करते रहते हैं इसीलिए गंगा से भी पवित्र जल मानसरोवर का माना जाता है|उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इस पवित्र यात्रा को झंडी दिखा कर कुछ न कुछ लाभ उन्हें भी जरूर मिलेगा और वहां से लाइ जाने वाली जल की कुछ पवित्र बूंदे भी मिलेंगी
फोटो कैप्शन
The Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj with the first batch of Kailash Manasarovar Yatra- 2014 after the flagged off ceremony, in New Delhi on June 11, 2014.