Ad

Tag: LoanForElectricityForHP

विश्व बैंक हिमाचल प्रदेश में पनबिजली विकास के लिए 10 करोड़ डॉलर का ऋण देगा

विश्व बैंक हिमाचल प्रदेश विकास के लिए 10 करोड़ डॉलर का ऋण देगा|
भारत सरकार+विश्व बैंक+हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच 10 करोड़ $ के विश्व बैंक ऋण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
समझौते पर[१] भारत सरकार की ओर से आर्थिक कार्य विभाग में संयुक्त सचिव सुश्री उषा टाइटस [२]हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से प्रधान सचिव ( वित्त) श्रीकांत बालडी और [३]विश्व बैंक की ओर से भारत में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर श्री ओन्नो रूहल ने हस्ताक्षर किये।
इस ऋण समझौते का वित्तपोषण क्लीन टेक्नोलोजी फंड (सीटीएफ) द्वारा किया जाएगा। इससे हिमाचल प्रदेश में बेहतर नीतियां लागू करने और टिकाऊ पनबिजली संयंत्रों के विकास के मार्गदर्शन की परंपराओं+जलवायु परिवर्तन के प्रभावों में कमी लाने+ जलाशयों के बेहतर संरक्षण में स्थानीय समुदायों के सशक्तिकरण+ औद्योगिक उत्पादन की अपेक्षाकृत स्वच्छ विधियों को बढ़ावा देने+ पर्यावरण के अनुकूल टिकाऊ पर्यटन को बढ़ावा देने और निर्णय प्रक्रिया में जीआईएस को समायोजित करने में मदद मिलेगी।