Ad

Tag: MaharaGaamJagmagGaam

बिल भरोगे तो होगा थारा भी गाम जगमग गाम:हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर

[चंडीगढ़] बिल भरोगे तो होगा थारा भी गाम जगमग गाम:हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने पैतृक गांव बनियानी व निंदाणा में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को यह आश्वासन दिया और अपने विरोधी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को करारा जवाब भी दिया |हुड्डा ने प्रदेश की सरप्लस बिजली को दूसरे प्रदेशों में बेचने के आरोप लगाये हैं
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में बिल भरने वालों को २४ घंटें बिजली देने का वायदा किया हैं |
हरियाणा प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के उद्देश्य को देखते हुए महत्वाकांक्षी योजना म्हारा गाम-जगमग गाम शुरू करने का निर्णय लिया है।योजना के तहत भविष्य में शत-प्रतिशत बिजली बिल अदायगी करने वाले गांव को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी,
मुख्यमंत्री ने बनियानी+निंदाणा के लिए अनेकों घोषणाएं करते हुए अगले डेढ़ साल में प्रदेश के सभी स्कूलों में बैंच व डैस्क उपलब्ध करने के संकल्प को दोहराया |
उधर सोनीपत: में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर सियासी प्रहार करते हुए हरियाणा की बिजली दूसरे प्रदेशों में बेचने के आरोप लगाये
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां बिजली को लेकर त्राहि-त्राहि मच रही है तो हरियाणा की बिजली को मध्यप्रदेश सरकार को बेची जा रही है। हुड्डा गोहाना रोड स्थित शास्त्री कालोनी में स्व. सत्यवान की शोकसभा में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
हुड्डा ने आरोप लगाया कि सरप्लस बिजली होने के बावजूद प्रदेश की जनता को बिजली नहीं दी जा रही और मध्यप्रदेश जैसे राज्य को बिजली बेची जा रही है।