Ad

Tag: MBBSSeatsScam

एमबीबीएस सीट घोटाले में सजा पाए काजी रशीद मसूद की राज्यसभा सदस्यता समाप्त

कांग्रेस नेता और पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री काजी रशीद मसूद की राज्यसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है।यह भ्रष्टाचार के एक मामले में सजा होने के कारण किया गया है
राज्यसभा सचिवालय ने सोमवार को मसूद की सदस्यता एक अकटूबर 2013 से समाप्त कर दी , इसी दिन 22 साल पुराने मेडिकल भर्ती घोटाले में दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी को चार साल की सजा सुनाई है
इस प्रकार रशीद मसूद सजायाफ्ता सांसदों और विधायकों की सदस्यता पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राज्यसभा सदस्यता खोने वाले पहले राजनेता हैं।
गौर तलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 जून को आदेश दिया था कि दो साल से ज्यादा सजा पा चुके सांसद और विधायक चुनाव लड़ने के अयोग्य माने जाएंगे और उनकी सदस्यता भी रद्द हो जाएगी।इस निर्णय को पलटने के लिए लाये गए आर्डिनेंस को भी वापिस ले लिया गया है इसीलिए अब इसकी तलवार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जदयू नेता जगदीश शर्मा पर भी लटक रही है। लोकसभा ने इन्हें भी अयोग्य करार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लालू यादव और शर्मा को चारा घोटाले में सजा मिल चुकी है।
बताते चलें कि रशीद मसूद को 22 साल पुराने एमबीबीएस सीट घोटाला मामले में सितंबर में दोषी पाया गया था। कोर्ट ने इस मामले में 16 अन्य लोगों को भी सजा सुनाई थी। मसूद को चार साल की सजा के साथ ६०००० रुपए जुर्माना लगाया गया था।
घोटाले के समय रशीद मसूद केंद्र में स्वास्थ्य राज्य मंत्री थे।उनके कार्यकाल में 1990-91 के शैक्षिक सत्र में केंद्रीय पूल से त्रिपुरा के लिए आवंटित सीटों पर दूसरे राज्यों के छात्रों को एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में दाखिला दिलाकर फर्जीवाड़ा किया गया था।