Ad

Tag: Jail To congress Parliamentarian Rashid Masood

एमबीबीएस सीट घोटाले में सजा पाए काजी रशीद मसूद की राज्यसभा सदस्यता समाप्त

कांग्रेस नेता और पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री काजी रशीद मसूद की राज्यसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है।यह भ्रष्टाचार के एक मामले में सजा होने के कारण किया गया है
राज्यसभा सचिवालय ने सोमवार को मसूद की सदस्यता एक अकटूबर 2013 से समाप्त कर दी , इसी दिन 22 साल पुराने मेडिकल भर्ती घोटाले में दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी को चार साल की सजा सुनाई है
इस प्रकार रशीद मसूद सजायाफ्ता सांसदों और विधायकों की सदस्यता पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राज्यसभा सदस्यता खोने वाले पहले राजनेता हैं।
गौर तलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 जून को आदेश दिया था कि दो साल से ज्यादा सजा पा चुके सांसद और विधायक चुनाव लड़ने के अयोग्य माने जाएंगे और उनकी सदस्यता भी रद्द हो जाएगी।इस निर्णय को पलटने के लिए लाये गए आर्डिनेंस को भी वापिस ले लिया गया है इसीलिए अब इसकी तलवार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जदयू नेता जगदीश शर्मा पर भी लटक रही है। लोकसभा ने इन्हें भी अयोग्य करार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लालू यादव और शर्मा को चारा घोटाले में सजा मिल चुकी है।
बताते चलें कि रशीद मसूद को 22 साल पुराने एमबीबीएस सीट घोटाला मामले में सितंबर में दोषी पाया गया था। कोर्ट ने इस मामले में 16 अन्य लोगों को भी सजा सुनाई थी। मसूद को चार साल की सजा के साथ ६०००० रुपए जुर्माना लगाया गया था।
घोटाले के समय रशीद मसूद केंद्र में स्वास्थ्य राज्य मंत्री थे।उनके कार्यकाल में 1990-91 के शैक्षिक सत्र में केंद्रीय पूल से त्रिपुरा के लिए आवंटित सीटों पर दूसरे राज्यों के छात्रों को एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में दाखिला दिलाकर फर्जीवाड़ा किया गया था।

पांच रुपये में गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का दावा करने वाले कांग्रेसी सांसद रशीद मसूद अब जेल का निशुल्क भोजन खायेंगे

पांच रुपये में गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का दावा करने वाले कांग्रेसी सांसद रशीद मसूद अब जेल का निशुल्क भोजन खायेंगे
पांच रुपये में गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का दावा करने वाले कांग्रेसी सांसद रशीद मसूद को जेल का निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए हिरासत में ले लिया गया है| रशीद मसूद को चार साल की सजा सुनाई गई है | 23 साल पुराने मेडिकल एडमिशन फर्जीवाड़ा मामले में यह निर्णय आया है|
कांग्रेस सांसद रशीद मसूद को दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने चार साल कैद की सजा सुनाई है| इस एतिहासिक घटना के साथ एक और रोचक संयोग जुड़ गया है| तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रशीद मसूद पर २३ साल पहले मुन्ना भाई एम् बी बी एस का फर्जी वादा करने का आरोप लगाया था उसी आरोप की पुष्ठी करते हुए दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने रशीद मसूद को चार साल कैद की सजा सुनाई है एक तरफ तो नकली मुन्ना भाई बनाने वाले मंत्री को दिल्ली में हिरासत में लिया गया तो दूसरी तरफ फिल्म मुन्ना भाई एम् बी बी एस में नकली एम् बी बी एस का किरदार निभाने वाले फिल्म स्टार संजय दत्त को १४ दिन के लिए जेल से बाहर भेजा गया है| 1990-91 में मेडिकल कॉलेज में अयोग्य /अपात्र छात्रों को एडमिशन के लिए सीट देने के का आरोप है|
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक दो साल से ज्यादा सजा पाए नेता अब चुनाव नहीं लड़ सकेंगे और सजा याफ्ता सांसद की सदस्यता भी जायेगी |इस प्रकार संसद सदस्यता गंवाने वाले वह पहले सांसद होंगे| कोर्ट ने मसूद को[१] प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के अलावा [२]आईपीसी की धारा 120बी यानी आपराधिक षडयंत्र[३] 420 में धोखाधड़ी और [४]468 के तहत फर्जीवाड़े का दोषी माना है|
रशीद को 19 सितंबर को जिन धाराओं में दोषी ठहराया गया था, उन्हें अधिकतम 7 साल कैद की सजा हो सकती थी लेकिन उनके वकील ने उनकी सेहत का हवाला दिया उनके वकील ने कोर्ट को बताया था कि रशीद बहुत बीमार है| उन्हें दिल की बीमारी+डायबिटीज है| हर रोज इन्सुलिन की जरुरत पड़ती है | चारा घोटाले में आर जे डी के लालू प्रसाद यादव की सजा पर फैसला 3 अक्टूबर को आना है|
रशीद मसूद ही वह नेता हैं जिन्होंने गरीबों को पांच रुपए में खाना खिलाने का दावा किया था| रशीद मसूद कानून की नजर में फर्जीवाड़े के गुनहगार हैं ही, गरीबों को लेकर फर्जीवाड़े जैसे बयान भी देते रहे हैं.वी पी सिंह की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह कर यह फर्जी वाडा करने वाले रशीद मसूद दिसंबर 2011 में समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आ गए. यरवदा सेंट्रल जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त आज जेल से फरलो पर 14 दिन के लिए बाहर आ गए। यरवदा सेंट्रल जेल के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें यह छुट्टी इलाज कराने के लिए दी गई है। जेल से निकलने के बाद संजय दत्त सीधे मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। 14 दिन तक मुंबई में रहने के बाद संजय दत्त फिर वापस यरवदा जेल में लौटेंगे।