Ad

Tag: MGRGFTI

छात्र फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्मे प्रदर्शित करने के लिए IFFI मंच प्रदान करेगा

iffi 201445वां फिल्म फेस्टिवल कल से गोवा में शुरू होने जा रहा है इसके लिए छात्रों द्वारा बनाई गई २३ उत्कृष्ट फिल्मे भी प्राप्त हुई हैं|
जिसके मध्यनजर इस फेस्टिवल [आईएफएफआई ]को छात्र फिल्म निर्माताओं के लिए उत्कृष्ट मंच कहा जा सकता है |
45वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के दौरान देश के चार फिल्म संस्थानों के छात्रों द्वारा बनाई गई 23 उत्कृष्ट फिल्में प्राप्त हुई हैं।
नई पीढ़ी के फिल्म निर्माताओं में दूरदृष्टि के साथ-साथ नई आवाज भी है। वे मौलिक कहानियों और तथ्य-कथ्य से साराबोर है। आईएफएफआई ने जिम्मेदारी ली है कि वह छात्र फिल्म निर्माताओं को उचित मंच प्रदान करेगा जहां ये अपनी लघु छात्र फिल्मों का प्रदर्शन करेंगे।
चार फिल्म संस्थानों में
[१]फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे (एफटीआईआई)
[२]सत्यजीत रॉय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, कोलकाता (एसआऱएफटीआईआई),
[३] एमजीआर फिल्म और टेलीविजन संस्थान, चेन्नई (एमजीआरजीएफटीआई) और
[४] एजेके एमसीआरसी, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली शामिल हैं।
इन होनहार फिल्म निर्माताओं के रूप में भारतीय सिनेमा को आने वाले दिनों में बेहतरीन प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता मिल सकेंगे।