Ad

Tag: Ministry of Civil Aviation (MoCA)

एएआई ने वर्ल्‍ड रूट डेवलपमेंट फोरम में २९ भारतीय हवाई अड्डों की मार्केटिंग की

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्टैण्डर्ड डेवलपमेंट के लिए यूं एस ट्रेड & डेवलपमेंट एजेंसी [USTDA]से समझौता किया और एएआई ने वर्ल्‍ड रूट डेवलपमेंट फोरम में २९ भारतीय हवाई अड्डों की मार्केटिंग की| यूं एस टी डी ऐ द्वारा स्कैन +कैर्री ओन लगेज +चेक्ड बैगेज+पैसेंजर्स .सुरक्षा स्टैण्डर्ड को इम्प्रूव कराया जाएगा |
भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) [Airports Authority of India (AAI)]ने शिकागो में आयोजित की गई 20वें वर्ल्‍ड रूट डेवलपमेंट फोरम की बैठक में उपस्थित एयरलाइंस के बीच मार्केटिंग करने के लिए 29 हवाई अड्डों की पहचान की है।
इनमें अमृतसर, चण्‍डीगढ़, जयपुर, लखनऊ, लेह, श्रीनगर, वाराणसी (बनारस), भुवनेश्‍वर, गया, कोलकाता, पोर्ट ब्‍लेयर, रांची, रायपुर, गुवाहाटी, अहमदाबाद, औरंगाबाद, भोपाल, इंदौर, गोवा, पुणे, सूरत, चेन्नई, कोयम्‍बटूर, कालीकट, मदुरे, मंगलोर, त्रिवेन्‍द्रम, त्रिची और विशाखापत्तनम हवाई अड्डे शामिल हैं।
इस अवसर पर एएआई द्वारा विभिन्‍न हवाई अड्डों के लिए पेश की गई विवरण पुस्तिका में उनकी खूबियों, उनके क्षेत्र, हवाई अड्डा संदर्भ संहिता, पर्यटकों का आकर्षण और उड्डयन तथा पर्यटन क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं का जिक्र था।
भारतीय सिविल एविएशन मंत्रालय के अनुसार एएआई पिछले छह वर्षों से विभिन्‍न विश्‍व रूट कार्यक्रमों में भाग लेती रही है। यह 125 हवाई अड्डों का रख-रखाव करती है, जिनमें 21 अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे (3 असैन्‍य एयरपोर्ट व 3 संयुक्‍त उद्यम)+78 घरेलू हवाई अड्डे+7 कस्‍टम एयरपोर्ट (4 असैन्‍य एयरपोर्ट) + 19 अन्‍य असैन्‍य एयरपोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा एएआई देश भर में सभी असैन्‍य हवाई अड्डों पर वायुयान संचालन सेवाएं (एएनएस) भी मुहैया कराती है। मौजूदा समय में भारतीय हवाई अड्डे तकरीबन 122 मिलियन घरेलू और 47 मिलियन विदेशी यात्रियों का संचालन संभाल रहे हैं। भारतीय हवाई अड्डों द्वारा वर्ष 2020 तक 217 मिलियन घरेलू और 76 मिलियन विदेशी यात्रियों का संचालन किये जाने का अनुमान है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दावा किया है कि इस क्षेत्र में किफायती हवाई अड्डों के जरिये हवाई कनेक्‍टिविटी लगातार बढ़ रही है। इससे न केवल आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि हवाई अड्डा क्षेत्र में बुनियादी ढांचागत सुविधाएं भी सुलभ होंगी। इससे हवाई अड्डों के परिचालन से तालमेल बढ़ेगा। सरकार छोटे शहरों में हवाई अड्डों पर बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विकास पर अपना ध्‍यान के‍न्द्रित कर रही है।
एएआई को देश में किफायती हवाई अड्डों के क्रियान्‍वयन में अहम भूमिका निभानी होगी। अनुमानों के मुताबिक, इस तरह के तकरीबन 50 हवाई अड्डों की तैयारी की जा रही है। पहले चरण में पांच हवाई अड्डों को शामिल किया गया है। इनमें तेजू (अरुणाचल प्रदेश), झारसुगुडा (ओडिशा), हुबली व बेलगाम (कर्नाटक) और किशनगढ़ (राजस्‍थान) हवाई अड्डे शामिल हैं।

No Threat To India’s Air Force 1 & No Indian Aboard the ILL-Fated Malaysia AL plane:MOCA

There Was No Threat To Indian Air Force One And No Indian Aboard the ILL-Fated Malaysia AL F 17 Plane This Clarification Has Been Issued By Indian Government .
Ministry of Civil Aviation has informed that Air India and Jet Airways have issued orders to divert their flights from the conflict zone of Ukraine. This follows a Malaysian Airlines Boeing 777, Flight MH 17 enroute from Amsterdam to Kuala Lumpur being shot down in eastern Ukraine near the Russian border on Thursday.
The Ministry also said that there was no Air India flight near the ill-fated Malaysian plane at the time of the incident. As per information received so far, there was no Indian aboard the ill- fated plane.
A Malaysia Airlines plane was blown up over Eastern Ukraine by a sophisticated missile believed to be fired by pro-Russia rebels, killing all people on board,

नागरि‍क उड्डयन मंत्रालय ने हवाई जहाज से सफर करने वालों की समस्यायों को दूर करने का बीड़ा उठाया

हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों की समस्यायों को दूर करने के लिए नागरि‍क उड्डयन मंत्रालय द्वारा कुछ मसलों की पहचान कर ली गई है | इन समस्यायों को दूर करने का अब बीड़ा उठाया गया है|
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई पहल के अनुरूप नागरि‍क उड्डयन मंत्रालय ने यात्रि‍यों से संबंधि‍त कुछ बड़े मसलों की पहचान की है और उसे पूर्ण करने का बीड़ा उठाया है।
नागरिकुडडयां मंत्रालय द्वारा बताया गया है के इससे यात्रि‍यों को बेहतर सुवि‍धा मि‍लेगी और लोगों के अनुरूप तंत्र बन सकेगा।
इन पहल में शामि‍ल है:
1]सभी भारतीय और वि‍देशी एयरलाइनों तथा एयरपोर्ट ऑपरेटरों से कहा गया है कि‍ वे खासकर वरि‍ष्‍ठ नागरि‍कों गर्भवती महि‍लाओं और अशक्‍त यात्रि‍यों की सुवि‍धा के लि‍ए वि‍शेष सुवि‍धाएं जैसे ऑटोमेटि‍क गाड़ि‍यों और छोटे हैंड बैगेज टॉली की व्‍यवस्‍था करे। इसके लि‍ए कोई शुल्‍क नहीं लि‍या जाय।
2]देश के सभी ऑपरेशनल हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ/ सुरक्षा हेल्‍पडेस्‍क बनाने का नि‍र्णय लि‍या गया है।
3]एयर इंडि‍या को कहा गया है कि‍ वह इंटरनेट से कराए जाने वाली बुकिंग की प्रक्रि‍या सरल करें और रि‍फंड और खो गए बैगेज के दामों का तेजी से समाधान हो सके।
4]श्री अमरनाथ जी यात्रा के लि‍ए हेलीकॉप्‍टर सेवा प्रदान करने वाले से कहा गया है कि‍ वह श्रद्धालुओं के लि‍ए हेलीपेड पर कुछ बुनि‍यादी सुवि‍धा जैसे पीने का पानी, चाय कॉफी और मूंगफली और सूखे मैवे जैसे स्‍नैक्‍स की व्‍यवस्‍था नि‍:शुल्‍क करे। यह यात्रा 28 जून से शुरू हो गई है।
5]डीजीसीए हर शुक्रवार को दोपहर बाद 2:00 बजे से 5:00 बजे तक जन्‍म मि‍त्र दि‍वस का अयोजन करेगा, जि‍समें कोई भी व्‍यक्‍ति‍ बि‍ना पूर्वानुमति‍ के डीजीसीए के अधि‍कारि‍यों से मि‍ल सकेंगे।
[६]डी जी सी ऐ को “अपने अधिकार पहचानो” नमक पोर्टल शुरू करने के निर्देश जारी किये गए हैं|
इसके अलावा भी कुछ व्‍यवस्‍था की गई है जो कि‍ भारतीय वि‍मानपत्‍तन प्राधि‍करण और महानि‍देशक नागरि‍क उड्डयन (डीजीसीए) से संबंधि‍त है।