Ad

Tag: MobileApp

पीएम”मोदी”ने नोटबंदी पर सीधे जनता की राय मांगी

पीएम “मोदी” ने एक और नई पहल करते हुए नोट बंदी पर सर्वे करने का निर्णय लिया है इसके लिए पीएम् ने मोबाइल अप्प पर लोगों से वोटिंग करने का आग्रह भी किया है|अपने लोकप्रिय ट्विटर हैंडल पर विपक्षी हमलों का जवाब देते हुए कहा
“I want your first-hand view on the decision taken regarding currency notes. Take part in the survey on the NM App. http://nm4.in/dnldapp”
नोटबंदी को मुद्दा बना कर समूचा विपक्ष सरकार पर लगातार हमले कर रहा है
सड़क से संसद तक गतिरोध बनाये रखने के प्रयास किये जा रहे हैं|एक तरफ संसद में बहस से भाग कर कार्यवाही बाधित की जा रही है तो दूसरी तरफ सड़कों पर जुलूस निकाले जा रहे हैं |प्रिंट+इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया और सोशल मीडिया पर लगातार बयान बाजी जारी है
संसद की कार्यवाही चलने नहीं दी जा रही ,ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी का यह “अप्प” अपने आप में एक क्रन्तिकारी कदम माना जा रहा है
फाइल फोटो

Food Processing Ministry To Launch Mobile App For Farmers

[New Delhi]Food Processing Ministry To Launch Mobile App For Farmers
Ministry Of Food Processing Industries To Launch Mobile App For Farmers
Food Processing Industries Minister Smt Harsimrat Kaur Badal announced that her Ministry shall be launching a Mobile App to provide ONE STOP information to farmers/ entrepreneurs to provide necessary skill set to them for setting up food processing units.
Union Minister of Food Processing Industries Smt. Harsimrat Kaur Badal along with MoS Sadhvi Niranjan Jyoti
held an interactive session with media and highlighted various initiatives of the Government.
Photo WiKI

“मोदी”ईरान से सम्बन्ध सुधारने की दिशा में भारत की गति को लगातार बढ़ाने में लगे

[नयी दिल्ली]”मोदी”ईरान से सम्बन्ध सुधारने की दिशा में भारत की गति को लगातार बढ़ाने में लगे|
मोदी सरकार ईरान से सम्बन्ध सुधारने के प्रति अपनी गति को लगातार बढ़ाने में लगी है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से ईरान यात्रा प्रारम्भ करने जा रहे हैं जिसे सफल बनाने के लिए भारत में अनेको प्रयास किये जा रहे हैं |
[१] भारत के प्रधानमंत्री मोदी की ईरान यात्रा से ठीक पहले भारतीय रिफाइनिंग कंपनियों ने ईरान को उससे खरीदे गये तेल की 6.4 अरब डालर की बकाया राशि में से 1.25 अरब डालर का आंशिक भुगतान कर दिया है ।
[ऐ ]पिछले चार सालों में पहली बार ईरान को यूरो में यह भुगतान किया गया है।
[२]आकाशवाणी ने पारसी सेवा के लिए ऐप पेश किया|गौरतलब हे के पारसी समुदाय ईरान से ही भारत आया था|
ऑल इंडिया रेडियो के विदेश सेवा प्रभाग की पारसी सेवा ने एक मल्टीमीडिया वेबसाइट और मोबाइल ऐप शुरू करने की घोषणा कर दी है
यह शुरुआत ऐसे समय में की जा रही है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ईरान यात्रा कल से शुरू हो रही है।
ऑल इंडिया रेडियो अपनी इस पारसी सेवा के लिए एक व्हाट्सऐप आधारित श्रोता प्रतिक्रिया मंच भी शुरू कर रहा है जहां ईरान से श्रोता सीधे संवाद कर सकते हैं।
एआईआर 1941 से ही पारसी भाषा में कार्यक्रमों का प्रसारण करता रहा है और यह उन सबसे पुरानी सेवाओं में से एक है जिसका विदेश में प्रसारण किया जाता है।
एआईआर की पारसी सेवा, बीबीसी, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, रेडियो पाकिस्तान आदि जैसे अन्य प्रसारकों से प्रतिस्पर्धा का सामना करती रही है | इन प्रसारकों ने युवा पीढ़ी की पसंद को ध्यान में रखकर ईरान के लिए इंटरनेट और मोबाइल आधारित सेवाएं शुरू की हैं।
युवा पीढ़ी इंटरनेट और मोबाइल ऐप्स पर रेडियो प्रसारण सुनना पसंद करती है। प्रधानमंत्री की ईरान यात्रा के दौरान एक विश्वस्तरीय मल्टीमीडिया वेब प्लेटफार्म के जरिए इंटरनेट पर सीधा प्रसारण व मोबाइल ऐप शुरू किए जाने से न केवल अन्य प्रसारकों से चुनौतियों का सामना किया जा सकेगा, बल्कि एआईआर के श्रोताओं की संख्या भी बढ़ेगी।
वर्तमान में, एआईआर द्वारा पारसी भाषा में कार्यक्रम का प्रसारण सुबह और शाम को 45 मिनट और एक घंटे के दो ट्रांसमिशनों में किया जाता है